वनकर्मियों पर हमले के आरोपी परिवार सहित फरार
सितारगंज। वन कर्मियों पर हमले के आरोपी परिवार सहित फरार हो गए हैं। बताते चलें कि बुधवार की देर रात वन विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ ग्रामीण वन भूमि को जोत रहे हैं। जिस पर अतिक्रमण को रोकने पहुंचे वन बीट अधिकारी पर पहले तो अतिक्रमणकारियों ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। जिससे ऽौफजदा अधिकारी वापस लौट आए। बाद में विभागीय टीम के साथ जब आरोपी के घर पहुंचे तो अतिक्रमणकारी की महिला परिजनों ने टीम के ऊपर मिट्टðी का तेल डालकर जलाने का प्रयास कर डाला। जिस पर वन विभाग ने गुरुवार को 7 नामजद सहित 50 अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इस मौके पर बाराकोली रेंज के प्रशिक्षु आईएफएस हिमांशु बागरी ने बताया कि बुधवार को प्लाट संख्या 74 गोठा गांव में जयनाथ यादव द्वारा अपने ट्रैक्टर से वन भूमि को जोतने की सूचना मिली। इस पर वन बीट अधिकारी हरि सिंह गौनिया, वाचर कन्हाई को लेकर मौके पर पहुंचे। और ट्रैक्टर चालक को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान आरोपियों ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया।इसके बाद आईएफएस ने टीम का गठन कर आरोपी के घर भेजा। तब आरोपी ने ट्रेक्टर घर पर ऽड़ा किया था। इसी दौरान जयनाथ, उसके परिजनों व ग्रामीणों ने टीम से अभद्रता शुरू कर दी। इसी दौरान परिवार की महिला सदस्यों ने वन कर्मियों पर कैरोसिन फेंककर उन्हें जलाने का प्रयास किया। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। जिनकी गिरफ्रतारी के लिए दबिश दी जा रही है। बताया कि आरोपी परिवार सहित फरार हो गए हैं।