मोदी ने दिया सबसे बड़ा तोहफा,पांच लाख का ईलाज मुफ्त

दून में अटल आयुष्मान योजना का सीएम त्रिवेंद्र ने किया शुभारंभ,विभिन्न जनपदों में भी हुआ शुभारम्भ

0

देहरादून/रूद्रपुर/ काशीपुर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान स्वास्थ्य योजना ‘अटल आयुष्मान योजना’ की आज प्रदेश भर में शुरूआत हो गयी। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों लोगों को सबसे बड़ा तोहफा दिया। राष्ट्रीय स्तर पर चलायी जा रही इस योजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रांची में शुभारंभ किया। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना से गरीबों को मुफ्रत ईलाज की सुविधा मिल पायेगी। स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही समुचित ईलाज के लिये इस महत्वाकांक्षी योजना की बड़ी सौगात दी है। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत अनेक जनप्रतिनिधियों ने इस योजना का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दून के गांधी अस्पताल में आयुष्मान योजना लांच करते हुए कहा कि देश में पहली बार किसी सरकार ने गरीबों की पीड़ा को समझा है। सीएम ने कहा कि अटल आयुष्मान योजना को प्रदेशभर के लोगों तक पहुंचाने के लिये प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण में प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इसका लाभ दिया जायेगा। केंद्र सरकार द्वारा देशभर में 10 करोड़ गरीब परिवारों को इसका लाभ दिया जा रहा है। इस योजना में प्रदेश के करीब पांच लाख परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा। जबकि दूसरे चरण में प्रदेश के लगभग 22 लाख से अधिक परिवार इस योजना का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के 34 गरीब परिवारों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी परिवारों का पांच लाख रूपये का बीमा करने का बीड़ा सरकार ने खुद उठाया हैं। श्री त्रिवेंद्र ने बताया कि योजना में सौ से अधिक सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है, जहां पर लाभार्थी को उपचार मिलेगा। उन्हांने कहा कि योजना के पात्र लोगों को समुचित उपचार देने के लिये अस्पतालों को भी विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये हैं।गांधी नेत्र चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ पर बड़ा ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि 300 बेड का जच्चा-बच्चा अस्पताल शीघ्र बनाया जाएगा। सीएम ने कहा कि अस्पताल के लिए दून के ओबराय परिवार ने पंद्रह बीघा जमीन उपलब्ध कराई है। जल्द अस्पताल निर्माण का काम शुरू होगा। इस अस्पताल में कैंसर के इलाज की भी व्यवस्था होगी। सीएम ने बताया कि दून मेडिकल कालेज अस्पताल में जल्द एक आइसीयू यूनिट की शुरुआत होगी। पौड़ी अस्पताल में आज से टेली कार्डियोलाजी शुरू हुई है। हाल में टेली मेडिसिन की भी शुरुआत की जा चुकी है। डाक्टरों के लिये भी यह एक नई शुरुआत है। सीएम ने कहा कि डाक्टरों की कमी काफी हद तक दूर करने का प्रयास किया गया है। पहले 50 फीसदी की कमी थी, पर अब यह आंकड़ा 75 फीसद तक आ गया है। तकनीक के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्र तक सस्ती और सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया गया है। टेली रेडियोलाजी, टेली मेडिसिन और अब टेली कार्डियोलाजी इसी की एक शुरुआत है। कुछ वत्तफ़ में प्रदेशभर में ओएफसी पहुंच जाएगी तो इस मुहिम को और बल मिलेगा। उन्होंने संस्थागत प्रसव 2020 तक 90 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य अधिकारियों को दिया। उन्होंने नेत्र चिकित्सालय में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने मलेरिया उन्मूलन की कार्ययोजना 2018-2020 का भी लोकार्पण किया। कहा वर्ष 2020 तक सभी जनपद मलेरिया मुत्तफ़ होंगे। सीएम ने कहा कि अटल आयुष्मान योजना को प्रदेशभर के लोगों तक पहुंचाने के लिये प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण में प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इसका लाभ दिया जायेगा। केंद्र सरकार द्वारा देशभर में 10 करोड़ गरीब परिवारों को इसका लाभ दिया जा रहा है।वहीं जिला मुख्यालय पौड़ी में काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने किया आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ् किया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर जिला चिकित्सालय में ट्रांजिट हॉस्टल, आईसीयू निर्माण, टेली रेडियो लॉजी का शिलान्यास किया। इससे पूर्व महाराज ने माउंटेन बाइकिंग को हरी झंडी दिऽाकर रवाना किया। जिला चिकित्सालय में डिजिटल एक्स-रे का शुभारंभ भी किया। योजना के तहत 12 चिकित्सालय जुड़े है। जिनमें दो निजी चिकित्सालय भी शामिल है। इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत, विधायक यमकेश्वर ऋतु ऽंडूड़ी, पौड़ी विधायक मुकेश कोली, जिला पंचायत अध्यक्ष दीप्ति रावत, नोडल अधिकारी डा- सरोज नैथानी आदि मौजूद रहे। वहीं अल्मोड़ा में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनायें देते हुए महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान महानिदेशक डा- टीसी पंत भी शामिल रहे। केंद्र की मोदी सरकार इसके अंतर्गत लाभार्थी को सालाना पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। प्रदेश में लगभग सभी परिवारों को योजना में शामिल किया जा रहा है। रुद्रपुर- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आज सम्पूर्ण देश में प्रारम्भ की गयी आयुष्मान योजना लाखों परिवारों के लिए लाभदायक साबित होगी। यह बात क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने जिलाधिकारी डा- नीरज खैरवाल, अपर जिलाधिकारी बीसी कांडपाल, सीएमओ डा- शैलजा भट्ट के साथ बतौर मुख्य अतिथि जिला चिकित्सालय में आयुष्मान भारत योजना का शुभारम्भ करने के पश्चात अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि जनपद में 1-10लाख परिवार इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड की सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 में चिन्हित कुल 537699 परिवार जिन्हें 5 लाख रूपए प्रति परिवार का कैशलैस उपचार सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सभी सरकारी व चिन्हित निजी चिकित्सालयों को सूचीबद्ध किया गया है। अस्पताल में भर्ती होने पर 1350 प्रकार के रोग अवस्थाओं में उपचार मिल सकेगा। वहीं ओपीडी में 105 प्रकार की बीमारियों के लिए डे केयर सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त हृदय रोग, नेत्र रोग, नाक, कान व गला रोग, हड्डी रोग, पेशाब संबंधी रोग, महिला संबंधी रोग, न्यूरोसर्जरी, न्यूरो रेडियोलॉजी सहित कई रोगों को उपचार की श्रेणी में रखा गया है। मरीजों की सहायता के लिए अस्पतालों में आरोग्य मित्र भी तैनात रहेंगे। अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी डा- खैरवाल ने कहा कि सम्पूर्ण जनपद में आयुष्मान भारत योजना का सही क्रियान्वयन हो इसके लिए सभी चिकित्साधिकारियों व कर्मियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी रोगी को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वह इसकी शिकायत कर सकता है। सीएमओ डा- भट्ट ने बताया कि योजना की सफलता के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही और हर पात्र व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके इसके लिए पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उपचार के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। इस दौरान चिकित्सा विभाग के कई अधिकारी व अन्य स्टाफ मौजूद था। काशीपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत बीमा योजना का शुभारंभ करने के साथ ही समूचे देश के साथ-साथ यहां काशीपुर में भी सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने आज प्रातः राजकीय चिकित्सालय में पहुंचकर योजना का शुभारंभ किया। चुनाव जीतने के बाद वह पहली बार काशीपुर आए। उन्होंने कहा कि भविष्य में मोदी सरकार अभी और तमाम कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लायेगी। कोश्यारी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार का देश के 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को 5 लाऽ रुपए प्रति परिवार स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा मुहैया कराने का लक्ष्य है। सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के मुताबिक, ग्रामीण इलाके के 8-03 करोड़ और शहरी इलाके के 2-33 करोड़ गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि लगभग 50 करोड़ लोग इस योजना के दायरे में आएंगे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना देश के कई राज्यों और जिलों में पॉयलट प्रॉजेक्ट की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में लाभार्थियों की मदद करने के लिए आयुष्मान मित्र भी तैनात किये गये है। आयुष्मान मित्र आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की मदद करेंगे। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राम मेहरोत्र, सीएमएस वीके टम्टा, डॉ- राजीव गुप्ता, डॉ- पीके सिन्हा, डॉ शांतनु, डॉ मदन मोहन, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मनु पांडे, लैब टेक्नीशियन जोगा सिंह, फार्मासिस्ट रमेश चंद्र आर्य, संजीव शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.