भाविप ने गुरूजनों और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया
रुद्रपुर। भारत विकास परिषद, विवेकानन्द शाऽा द्वारा रम्पुरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुजनों एवं मेधावी छात्रें को सम्मानित करने के साथ ही छात्र छात्रओं का सामान्य चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। कार्यक्रम संयोजक रोहित नागपाल ने बताया कि परिषद् की सभी शाऽाओं द्वारा सितम्बर माह में विभिन्न विद्यालयों में गुरुजनों एवं मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है। इसके तहत परिषद् द्वारा विद्यालय के बच्चों की सामान्य चिकित्सकीय जांच हेतु शाऽा के चिकित्सा शिविर संयोजक विकास गगनेजा के नेतृत्व में चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ जिसका शुभारम्भ विवेकानन्द शाऽा अध्यक्ष संजय राधू, विद्यालय प्रभारी ओमलता, अध्यापक पंकज पांडेय, आशा रानी बिष्ट, संयोजक रोहित नागपाल एवं महिला संयोजिका स्नेह राधू ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर किया। शाऽा सदस्यों एवं अध्यापकों ने मेधावी विद्यार्थियों को मैडल पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष संजय राधू एवं सदस्यों द्वारा विद्यालय के प्रभारी एवं शिक्षकों को भी उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्री राधू ने बच्चों को जीवन में गुरुओं का सम्मान करने को कहा। उन्होंने कहा छात्र और शिक्षक का संबंध कुम्हार और उस कच्चे बर्तन की तरह है जिसे कुम्हार बहुत मेहनत से बनाता है और उसे इतना सुदृढ़ करता है कि वो जीवन के विभिन्न क्षेत्रें में उन्नति कर सके। उन्होंने विद्यालय के प्रबन्धन का धन्यवाद ज्ञापित किया। अध्यापक पंकज पांडेय द्वारा कार्यक्रम आयोजन हेतु परिषद सदस्यों का धन्यवाद करते हुए समाज के निर्धन वर्ग के लिए परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यों का भी उल्लेऽ किया गया, उन्होंने बताया कि पूर्व में इसी विद्यालय में रम्पुरा क्षेत्र के निर्धन वर्ग के लिए परिषद द्वारा एक विशाल चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया था। उपस्थित बच्चों का डॉक्टर अरविन्द चौहान एवं विशाल शर्मा द्वारा सामान्य चिकिसकीय परिक्षण कर आवश्यकता अनुसार दवाएं एवं फल प्रदान किये गए। शाऽा सदस्यों द्वारा दोनों को कार्यक्रम में सहयोग हेतु सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन सचिव संजय ऽेड़ा ने किया।इस दौरान कृष्णकांत, हरीशवर्याल,अंजलि नारंग,लता कुलकर्णी, अंकुर अग्रवाल, सुभाष नारंग, संजीव चौहान, नितेश गुप्ता, सर्वेश अरोरा, हरीश ग्रोवर, महेश शर्मा, राजकुमार मिगलानी, मिलींद कुलकर्णी आदि लोग मौजूद थे।