जिला चिकित्सालय से रोगी का पर्स गायब

0

रुद्रपुर,22 सितम्बर। आज प्रातः मधुमक्खियों के काटने पर उपचार कराने जिला चिकित्सालय पहुंचे रोगी का पर्स अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जानकारी के अनुसार ग्राम गायत्री विहार कालीनगर दिनेशपुर निवासी सुभाष पुत्र गणपति राम सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करता है। आज प्रातः वह रोज की तरह साइकिल पर सवार होकर घर से फैक्ट्री के लिए र वाना हुआ। उसने बताया कि जब वह पत्थरचट्टा के समीप मंदिर के पास पहुंचा तभी सैकड़ों की संख्या में मधुमक्खियां उस पर झपट पड़ीं और शरीर के कई अंगों पर काट लिया जिससे वह तड़पने लगा। कुछ देर पश्चात उसने अपने एक साथी को फोन पर मौके पर बुलाया जिसने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। सुभाष का कहना है कि उपचार के दौरान मधुमक्खियों के पैंट के अंदर होने के संदेह में उसकी पैंट उतरवायी गयी साथ ही इंजेक्शन व ग्लूकोज भी दिया गया। इस दौरान उसने अपना पर्स निकालकर समीप ही रख दिया। जिसके पश्चात उसे वार्ड में शिफ्रट किया गया। जब उसे पर्स का ख्याल आया तो उसने अपने साथी को तत्काल वापस उपचार के स्थान पर भेजा जहां उसका पर्स नदारद था। काफी खोजबीन के बाद भी पर्स का कोई पता नहीं चला। पर्स में 2200 रूपए नकद, एटीएम कार्ड, पेनकार्ड, आधार कार्ड व पहचान पत्र आदि कागजात रखे थे। सुभाष ने मामले की जानकारी चिकित्सालय के अधिकारियों को दे दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.