उत्तराखंड हेल्थ सर्विस डैशबोर्ड: स्वास्थ्य सेवाओं पर रहेंगी सीएम की नजर

0

देहरादून। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड हेल्थ सर्विस डैशबोर्ड योजना का शुभारंभ किया। सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्यभर के सरकारी अस्पतालों में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं को प्रत्येक लोगों तक पहुंचाने के लिये सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हेल्थ सर्विस डैशबोर्ड स्थापित होने से जनता को भी इसका लाभ मिलेगा साथ ही वह स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों का डाटा,चिकित्सकों की संख्या,दवाईयों की जरूरत,ब्लड बैंक, व अस्पतालों में मरीजों की संख्या आदि की निगरानी की जायेगी। इसके साथ ही अस्पताल में उपचार के लिये लिये जाने वाले शुल्क की भी जानकारी हासिल की जायेगी। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों का आह्वान करते हुए कहा कि मरीजों के उपचार में किसी भी तरह की कमी नहीं आये, आपात स्थति में डैशबोर्ड की सुविधा लेकर जनकल्याण का कार्य करें। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.