मासूम के साथ दरिंदगी के खिलाफ़ का प्रदर्शन
हल्द्वानी। मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के मामले को लेकर आज हीरानगर स्थित स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल गेट पर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि यदि स्कूल में पढ़ने वाली इस बच्ची के साथ ऐसी घटना हुई तो बच्चों की सुरक्षा का जिम्मा कौन लेगा। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक व स्कूल वैन चालक-परिचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान कई सामाजिक संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। अभिभावकों का यह भी कहना है कि स्कूल प्रबंधक सुरक्षा के पूरे दावे करता है इसके बावजूद मासूम के साथ इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई। इस घटना से शहरभर में आक्रोश है। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय और एसडीएम एपी वाजपेयी ने मौके पर अभिभावकों को समझाया और कहा कि घटना की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल वैनों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस प्रशासन ने लोगों का आक्रोश देखते हुए स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी है।