विभिन्न मांगाें को लेकर तराई किसान संगठन हुआ लामबंद

0

रुद्रपुर,21 सितम्बर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तराई विकास संगठन लामबंद हो गया। उन्होंने गल्ला मंडी में जनसभा की और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया। तराई किसान संगठन का कहना है कि गन्ना किसानों का 425 करोड़ रूपए बकाया है लेकिन सरकार ने मात्र 95करोड़ का भुगतान किया है। शेष भुगतान जल्द किया जाये। किसानों की धान की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिके इसके लिए सरकार कच्चे आढ़ती से खरीद नीति शीघ्र जारी करे जिससे किसानों की फसलों की मण्डी में दुर्गति न हो। उन्होंने कहा कि मंडी में आने वाले धान की बिक्री व्यवस्था मण्डी नियमावली के अनुसार खुली बोली के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करायी जाये। मंडियों में आने वाले किसानों के धान वाहनों को प्रवेश पर्ची मंडी द्वारा दी जाये, किसानों की विक्रय होने वाली धान को 66आर प्रपत्र तत्काल किसान को दिया जाये और राइस मिलर और आढ़ती द्वारा की जा रही अवैध कटौतियों पर कार्रवाई कर बंद कराया जाये। इस दौरान संगठन अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क, जगदीश सिंह, वीर सिंह, सुखदेव सिंह, सुक्खा सिंह, अमनदीप सिंह, इकबाल सिंह, अमर सिंह, राजीव, गुरजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, रंजीत सिंह, सुधीर शाही, साहब सिंह विर्क, कुंंवरपाल दहिया, सुरेंद्र सिंह, दीप नारायण मौर्य, जयवीर सिंह, जरूप सिंह, जयदीप सिंह, गुरदयाल सिंह, मलूक सिंह, नूर अहमद, सादा सिंह, करनैल सिंह आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.