वाहन चोर गिरोह का खुलासा,पांच बाईकों सहित चार गिरफ्तार
रुद्रपुर,21 सितम्बर। कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में चोरी की गयी पांच मोटरसाइकिलों समेत चार वाहन चोरों को गिरफ्रतार कर लिया जबकि एक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पकड़े गये वाहन चोर पेशेवर बदमाश हैं और कई मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है। गतरात्रि पुलिस रामपुर रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस ने पिकअप वाहन संख्या यूपी-13एटी/2894 को जब रोकने का इशारा किया तो वाहन चालक ने उसे भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया। जब वाहन की तलाशी ली गयी तो उसमें से पांच मोटरसाइकिलें बरामद कीं। पुलिस ने मौके से टांडा बादरी रामपुर निवासी अब्बास पुत्र महमूद, बरखेड़ा निवासी जसप्रीत पुत्र जरनैल सिंह, बब्बू पुत्र बुंदू हुसैन और ि दनेशपुर निवासी नंदू पुत्र धीरेंद्र मंडल को गिरफ्रतार कर लिया जबकि श्यामपुरम निवासी आशू चौहान पुत्र महावीर चौहान मौके से फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में वाहन चोरों ने बताया कि बाइक संख्या यूके-06एसी/4344 उन्होंने आदर्श कालोनी से गत माह चुरायी थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये बदमाश अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के हैं और बेहद शातिर और पेशेवर हैं और कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस के अनुसार पूछताछ के पश्चात कई और चोरी के वाहन भी बरामद हो सकते हैं। पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसएसआई कमलेश भट्ट, एसआई जीएस गोला, प्रकाश बिष्ट, मुकेश मिश्रा, कां- अब्दुल मलिक, ललित कुमार, राजू पुरी, अनुज शामिल थे।