सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू
रुद्रपुर,20 सितम्बर। आज स्पोर्टस स्टेडियम में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 18वीं उत्तराखण्ड राज्य सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ जिसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने फीता काटकर किया और प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। एसोसिएशन जिलाध्यक्ष पुष्कर राज जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। 10 वर्ष आयुवर्ग में दून के युवराज ने यहीं के निवासी शौर्य सिंह राणा को पराजित किया जबकि नैनीताल के शौर्य या दव ने हरिद्वार के शौर्य को पराजित किया। चार दिवसीय प्रतियोगिता में सभी 13 जनपदों के करीब 400 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता अण्डर 10, 13 व 15 आयुवर्ग में आयोजित की जा रही है। इस दौरान डीके सिंह, पवन शर्मा, मनोज अग्निहोत्री, भूपेश दुम्का, हरीश गंभीर, अमित अग्रवाल, रघुनाथ, प्रशांत, हरिमोहन, धीरज अरोरा, हरीश ठुकराल, रशिका सिद्दीकी, निर्मला पंत, निशांत सिंह, नृपेंद्र सिंह, गोपाल जैन, विष्णु सक्सेना, दिवाकर पांडे व मानक साह आदि समेत कई लोग मौजूद थे।