भाजपा नेता की दुकान से बैग चोरी का खुलासा
सितारगंज। सप्ताह भर पहले भाजपा नेता की दुकान के काउंटर पर रऽा बैग चोरी का पुलिस ने आज ऽुलासा कर दिया। पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्रतार कर लिया और उनके पास से बैग के साथ चोरी गए 15 हजार रूपयों में से 13 हजार, अवैध तमंचा, चोरी में प्रयुत्तफ़ बाइक आदि बरामद किए। सीओ ने बताया कि धरे गए चोरों का आपराधिक रिकार्ड ऽंगाला जा रहा है। बृहस्पतिवार को पुलिस क्षेत्रधिकारी हिमांशु शाह ने पत्रकारों को बताया कि बीती 13 सितंबर को बटेश्वर पुलिया के समीप स्थित भाजपा नेता राकेश ढल पुत्र स्व- विशेश्वर रात को अपनी दुकान बंद कर रहे थे। दुकानदारी के रूपयों से भरा बैग काउंटर पर रऽ दिया और शटर में ताले लगाने लगे। इसी बीच बाइक सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और काउंटर पर रऽा बैग उड़ाकर फरार हो गए। राजेश के बेटे ने उनका पीछा किया तो एक युवक ने अवैध तमंचे से फायर झोंक दिया था। जिससे उनका बेटा बाल-बाल बच गया। सीओ ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने चोरों की तलाश की। बृहस्पतिवार को मुऽबिर की सूचना पर चीकाघाट पुल के पास घेराबंदी कर सिद्धा नवदिया नानकमत्ता गांव निवासी बलजिंदर सिंह पुत्र जगीर सिंह, सिसईऽेड़ा निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र अजीत सिंह, मोहम्मदगंज सुंदरपुर निवासी निशान सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उनके पास से 13 हजार रूपये मिले। पूछताछ में तीनों ने जुर्म कबूलते हुए राकेश ढल का बैग चोरी करना बताया। जिस पर तीनों को आईपीसी की 379, 411 व 25 आर्म्स एक्ट एवं एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया। एसएसपी डा- सदानंद दाते ने 2500 व एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने 1500 रूपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। टीम में एसएसआई मदन मोहन जोशी, एसआई शंकर रावत, कांस्टेबल नरेंद्र यादव, कमल नाथ गोस्वामी, मो- नासिर, पवन वर्मा, विनोद जोशी, महेंद्र डंगवाल, संतोष कुमार आदि थे।