शर्मसार हुई मानवता,श्रमिक ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

लापरवाह अधिकारियों पर हो हत्या का मुकदमाःगाबा

0

रुद्रपुर,20 सितम्बर। गत सायं सिडकुल स्थित बजाज आटो लि- फैक्ट्री में ट्रक की चपेट में आये संविदाकर्मी श्रमिक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। परिजनों ने बजाज एंडुरेंस व उज्जवल मैनेजमेंट के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि गत दिवस सिडकुल की दोपहिया वाहन कम्पनी बजाज आटो में ट्रक की चपेट में आकर ग्राम राठ बहेड़ी बरेली निवासी हाल निवासी आजादनगर ट्रांजिट कैंप मुकेश गंगवार पुत्र ब्रजकिशोर की निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। जानकारी मिलने पर परिजन भी यहां आ पहुंचे। आज परिजनों ने सिडकुल चौकी को लिखी तहरीर में पुत्र मुकेश की मौत के लिए बजाज एंडुरेंस व उज्जवल मैनेजमेंट के अधिकारियों को दोषी बताया। परिजनों का आरोप था कि मुकेश पिछले चार वर्ष से सिडकुल स्थित एंडुरेंस कम्पनी में उज्ज्वल मैनेजमेंट सर्विस के अधीन क्वालिटी चेक करने का काम करता था। फैक्ट्री से  उत्पाद बजाज कम्पनी को भेजे जाते थे जिसकी जिम्मेदारी मुकेश की थी। परिजनों का कहना है कि 19 सितम्बर की दोपहर एंडुरेंस फैक्ट्री के प्रबंधन द्वारा मुकेश को माल के साथ बजाज कम्पनी भेजा गया जहां कम्पनी के प्रांगण में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक संख्या आरजे- 09जीबी / 6332 के अगले पहियों की चपेट में आकर मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के पश्चात कम्पनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने एंडुरेंस एवं उज्जवल मैनेजमेंट के अधिकारियों को मौके पर बुलवाया। जानकारी मिलते ही दोनों संस्थानाें के अधिकारी वहां आ पहुंचे और वह एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालने की टालमटोल करते रहे। उधर मुकेश की हालत लगातार बिगड़ती रही। परिजनों का कहना है कि घटना के करीब दो घंटे पश्चात घायल मुकेश को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां अधिक रक्तस्राव होने के कारण उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि यदि समय से गंभीर रूप से घायल मुकेश को उपचार की सुविधा मिल जाती तो उसकी जान बच सकती थी। उन्होंने मुकेश की मौत के लिए बजाज व एंडुरेंस कम्पनी के एचआर हेड व उज्जवल मैनेजमेंट को दोषी बताया है। मृतक की मां मोरकली पत्नी स्व- ब्रजकिशोर ने बताया कि उसका पुत्र परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसकी दो वर्ष की मासूम पुत्री व कुंवारी बहन है तथा पत्नी भी गर्भवती है। मोरकली का कहना है कि उसके पति का स्वर्गवास होने के कारण मुकेश ही पूरे परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत से परिवार के समक्ष संकट आ गया है।

लापरवाह अधिकारियों पर हो हत्या का मुकदमाःगाबा

रूद्रपुर। बजाज आटो फैक्ट्री में गत सायं हुई दुर्घटना में श्रमिक मुकेश की मौत की जानकारी मिलने पर युवा कांग्रेस नेता सुशील गाबा सहित फैक्ट्री के कई श्रमिक व मृतक के परिजन शवगृह पर एकत्र हो गये। इस दौरान श्री गाबा ने कहा कि दुर्घटना के दो घण्टे बाद तक घायल श्रमिक वहां तड़पता रहा। कम्पनी प्रबन्धन की लापरवाही के चलते श्रमिक की मौत हुई है इसके लिये प्रबन्धन जिम्मेदारी है। प्रशासन को चाहिये कि उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करे ताकि भविष्य में कभी ऐसी लापरवाही सामने न आ सके। श्री गाबा ने कहा कि मौके पर मौजूद कम्पनियों के तीनों अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारियां थोपते रहे। यदि मुकेश को समय से इलाज मिलता तो उसकी जान बच जाती। उसकी मौत के पश्चात बजाज एंडुलेंस व ठेकेदार फर्म अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते। उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिये। इस दौरान उनके साथ रामधारी गंगवार, केदारनाथ, मिढईलाल, छेदालाल, नरोत्तम, हरीश कुमार, देवेंद्र, राजकुमार, मोहित, सुरेंद्र, मुन्नालाल, धीरेश गंगवार, विजय, राजबहादुर आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.