शिक्षित बेटियों से बनेगा समाज शिक्षितःपासी

0

रुद्रपुर।यदि अभिभावक प्रारम्भ से ही अपनी बेटियों को शिक्षित करेगा तो निश्चित रूप से शिक्षित बेटियां भविष्य में समाज को शिक्षित करने में मददगार साबित होंगी। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद बलराज पासी ने राजकीय बालिका इंटर कालेज फाजलपुर महरौला की सैकड़ों छात्रओं को स्कूल बैग वितरित करने के पश्चात अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि आज शिक्षित महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर  देश के विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दिया गया है। इसलिए हर बेटी को अवश्य रूप से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब परिवारों की बेटियों को शिक्षित करने के लिए सभी को मिलजुलकर आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि आज छात्रओं को स्कूल बैग वितरित किये जा रहे हैं। इसका उपयोग कर अपनी छोटी बहनों को भी शिक्षा के लिए प्रेरित करें। स्कूली बैग भाजपा कार्यकर्ता गोपी सागर द्वारा समाजसेवियों से एकत्र कराये गये। इस मौके पर गोपी सागर, टीटू सिधर, महेंद्री शर्मा, आनंद मंडल, शिबू सरकार, गोविंद, शालिनी बोरा, राजेंद्र श्रिधर, विवेक सक्सेना, बेसिक शिक्षाधिकारी रवि मेहता, खण्ड शिक्षाधिकारी मातादीन गौतम, धर्मेन्द्र आर्य, अनीता बोरा, ललिता पाठक, कमल श्रीवास्तव, विनीत जैन, केवी सिंह यादव, राजवीर सिंह, प्रवीण जैन, गगन बाधवा, हरीश सुखीजा, विद्यालय प्रधानाचार्या पार्वती देवी, शिक्षिका शुभा रावत, मंजू होलकर, विनीता चौधरी,  नंदी पांडे, दीप्ति गर्ग, बसंती रानी, शोभा जायसवाल, भावना रखोलिया, संगीता नेगी, पूनम अग्रवाल, निधि वर्मा, अहिल्या मिश्रा, मीना आर्या, संतोष, चम्पा मटियाली व शकुंतला देवी आदि लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.