मलिन बस्तियों के विनियमितीकरण का विधायक ठुकराल ने उठाया मुद्दा

0

देहरादून। रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने सदन में आज नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक दिये जाने का मुद्दा जोर शोर से उठाते हुये सरकार से हजारों लोगों को राहत दिलाने का अनुरोध किया। विधायक राजकुमार ठुकराल ने सदन में विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष नियम 300 के तहत रूद्रपुर में नजूल भूमि का मुद्दा उठाया, जिसे विधानसभाध्यक्ष ने नियम 58 के तहत सुना। इस दौरान राजकुमार ठुकराल ने कहा कि रूद्रपुर में तमाम मलिन बस्तियां नजूल की भूमि पर बसी हैं। जिस पर 95 प्रतिशत पक्के निर्माण हो चुके है, वही सरकारों द्वारा उत्तफ़ बस्तीयों में पक्की सड़क व बिजली पानी की व्यवस्था कर दी गई है। ऐसे में इन बस्तीयों को उजाड़ना न्याय हित में नही होगा। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रें में सामुदायिक भवन , शैड निर्माण विधायक निधि, व सांसद निधि से निर्माण हो चुके है। ऐसा में उनका उजाड़ने से पूर्व सरकार को अध्यादेश लेकर उनके हक में मालिकाना हक दिये जाये, जिससें उनको उजाड़ने से बसाया जा सकें। साथ ही उन्होंने इस परिवारों द्वारा बिजली कनैैक्शन, पानी कनैक्शन लेकर सरकार को बिल भुगतान के रूप में राजस्व प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने जनहित में लोगों को मालिकाना हक देकर उनसे राजस्व प्राप्ति की व्यवस्था बनाने की मांग की। जिस पर सरकार ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके अलावा श्री ठुकराल ने रूद्रपुर में ट्रंचिंग ग्राउण्ड के लिए भूमि देने का सवाल भी उठाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.