झुग्गियों में रह रहे लोगों की छानबीन शुरू
रुद्रपुर, 18 सितंबर। शहर कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीर गोटिया के पास खाली पड़े मैदान में झुग्गियों में रहने वाले लोगो की जांच पड़ताल की। पुलिस ने उनके आधार कार्ड व पहचान पत्र भी देखे। जांच के दौरान कोतवाल ने सभी को सत्यापन कराने को कोतवाली बुलाया है। जांच में गलत पाये जाने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। ज्ञात हो कि सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा राज्य में बांग्लादेशी व रोहिंग्या के घुसपैठ की जांच पड़ताल कर खदेड़ने की घोषणा के बाद जिला पुलिस की सक्रियता बढ़ी है। जनपद में जगह जगह झुग्गी बनाकर रहे लोगो की जांच शुरु हो गई है। जनपद मुख्यालय पर सीर गोटिया के पास खाली पड़े मैदान में भी कुछ लोग झुग्गी बना कर रहे है। इसकी जांच को कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल ने झुग्गियों में रह रहे लोगो से यहां रहने के कागजात मांगे और आवश्यक जानकारी ली। झुग्गीवासियों ने बताया कि वह लंबे समय से यहां रह रहे हैं और मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है। कोतवाल ने सभी के आधार कार्ड व पहचान पत्र भी देखे। आधार कार्ड पर उनका पता यूपी के जिला गोंडा था। कोतवाल ने बताया कि सभी को सत्यापन के लिये बुलाया है और जिस थाना क्षेत्र के निवासी हैं,उस थाने की पुलिस से भी संपर्क कर इन लोगो का रिकार्ड मांगा जायेगा। कोतवाल ने बताया कि सत्यापन के दौरान कोई भी व्यक्ति गलत पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि क्षेत्र में लूट एवं हत्या की कई घटनाएं होने से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया था। छानबीन के दौरान इन घटनाओं के पीछे छैमार समेत कई अन्य गिरोह के लोग सामने आये। घटना को अंजाम देने वाले बदमाश गिरतार कर जेल भेजे जा चुके हैं। घटना को अंजाम देने वाले इसी तरह झुग्गियों में रहते है। जिसके मद्देनजर पुलिस संदिग्धों पर नजर रख रही है।