किशोर पहुंचे विधानसभा,पुलिस से नोकझोंक

विधानसभा में घुसने से रोकने पर कांग्रेस के विधायकों ने किया हंगामा

0

देहरादून। विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को विधानसभा परिसर में घुसने से रोकने पर कांग्रेस के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद प्रशासन ने उपाध्याय को अंदर आने दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विधायक एक ज्ञापन सभी विधायकों को देने के लिए विधानसभा में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे, लेकिन विधानसभा से उन्हें आने से पुलिस ने रोक दिया जिसके विरोध में उपाध्याय सदन के बाहर गेट पर ही धरने पर बैठ गये। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ वहां धरना शुरू कर दिया। पुलिस ने जबरन उनके साथ आये समर्थकों को पास न होने पर मौके से उठाकर विधानसभा गेट से बाहर कर दिया। जिसके बाद कांग्रेस के विधायक काजी निजामुद्दीन व गोविन्द सिंह कुंजवाल ने वहां हंगामा शुरू करते हुए भाजपा सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा के पूर्व सदस्य को परिसर में आने से रोकना गलत परम्परा है, जबकि पूर्व विधायक सदन में विधायकों को अपना ज्ञापन देने आये थे।बाद में उन्हें विधानसभा में गेट के अंदर आने दिया आने दिया, जिसके बाद उन्होंने विधायकों को अपनी समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन सौंपा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.