बलिदानियों के ‘सम्मान’ पर वोटों की ‘सियासत’
प्रदेशभर में शहीदों के घर घर जाकर कांग्रेस शुरू करेगी शहीद नमन कार्यक्रम महान विभूतियों के नाम पर सूबे के वोटरों को रिझायेंगे भाजपा के छह कार्यक्रम
देहरादून। मिशन 2019 की तैयारियों को लेकर सियासी दलों ने रणनीतियों को तैयार करना शुरू कर दिया है। एक ओर जहां भाजपा नेता महान विभूतियों के नाम पर जहां स्व. अटल बिहारी वाजपेयी समेत 2019 के आम चुनाव के लिए भाजपा महात्मा गांधी, सरदार बल्लभ भाई पटेल, दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को प्रचारित कर लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के हर वोटर तक पहुंचने के लिए भाजपा छह कार्यक्रम शुरू करवा रही है। वहीं इन विभूतियों में कांग्रेस के हस्तियों को लेकर उठ रहे सुरों को दरकिनार कर भाजपा पूरी तरह से सहज हो चुकी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि महात्मा गांधी .या सरदार पटेल भले ही कांग्रेस के नेता रहे हों लेकिन उन्होंने देश के लिए जो योगदान दिया है वह सबके नेता हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यह परंपरा शुरू की है कि नेता किसी भी दल के हों अगर उनका देश के लिए योगदान है तो भाजपा उनका पूरा सम्मान करती है। इधर दूसरी तरफ कांग्रेस भी सैनिक बहुल उत्तराखंड में सैनिकों व पूर्व सैनिकों के परिवारों से जुड़ने के लिए जल्द ही देश की सीमा पर शहीद सैनिकों के सम्मान के लिए शहीद घर घर जाकर नमन कार्यक्रम शुरू करेगी। देश की केंद्रीय राजनीति से जुड़े इन दोनों दलों की यह रणनीति आम लोगों मे जहां सहानुभूति मिलने की उम्मीद है वहीं चुनाव में वोटबैंक को भी प्रभावित करने में बड़ी भूमिका निभा सकती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तराखंड के सह प्रभारी राजेश धर्माणी ने देहरादून पहुंचकर पदाधिकारियों से वार्ता की। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि रही है। देश की आजादी और मौजूदा दौर में भी सेना के शहीद जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार पूर्व सैनिकों के साथ वन रैंक वन पेशन योजना को धरातल पर नहीं उतार पायी है। अर्धसैनिक बलों को भी इसकला लाभ दिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शहीदों के घर घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेगी और उचित सम्मान देने के लिये प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा नमन कार्यक्रम के तहत शहीदों के परिजनों को उनके घरों में ही सम्मानित किया जाएगा। यही नहीं शहीदों की याद व सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। राजेश धर्माणी ने बताया कि संगठन में एक माह के भीतर कांग्रेस की सभी जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों का गठन कर दिया जाएगा। इसके लिए पदाधिकरियों को निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह राज्य व जिला स्तर पर समन्वय समितियों का गठन किया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी राजेश धर्माणी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी सोशल मीडिया में भाजपा के कुप्रचार का जवाब दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि चुनाव को देखते हुए लेकिन कांग्रेस सोशल मीडिया की ताकत को समझती है और उसकी तैयारी भी कर रही है लेकिन वह सोशल मीडिया में अपने प्रचार में उतना नहीं गिर सकती जितनी की भाजपा। उन्होंन कहा कि भाजपा काम नहीं करती है बल्कि काम का प्रचार ज्यादा करती है।