खंडहर भवन की छत पर भ्रूण मिलने से सनसनी
रुद्रपुर,15 सितम्बर। एक ओर जहां राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र सरकार कन्या भ्रूण हत्या को लेकर पिछले कई वर्षों से जागरूकता अभियान चला रही है साथ ही इस जघन्य कार्य में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है वहीं जिस प्रकार से मृत कन्या भ्रूण मिलने की घटनाएं घटित हो रही हैं उससे यह साबित हो रहा है कि कन्याओं को लेकर आज भी कुछ अभिभावकों में ममता की कमी है। मां की इसी ममता को तार तार करते हुए एक मामला प्रकाश में आया। आज प्रातः ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के मोहल्ला विवेकनगर में वर्षों पुराने खंडहरनुमा भवन की छत पर करीब सात माह का भ्रूण मृत अवस्था में पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जानकारी मिलने पर वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के निवासियों से आवश्यक जानकारी ली और मृत भ्रूण को अपने कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार आज प्रातः मोहल्ला विवेकनगर में एक वर्षों पुराने खंडहरनुमा भवन की छत पर आसपास के निवासियों ने भ्रूण मृत अवस्था में पड़ा देखा। मोहल्ले में इसकी जानकारी मिलते ही सनसनी फैल गयी और सैकड़ों लोग वहां आ पहुंचे। इसी दौरान मामले की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी भी वहां आ गये और उन्होंने आसपास के लोगों से मृत भ्रूण के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली और भ्रूण को कब्जे में ले लिया। आशंका जतायी जा रही है कि या तो किसी बिन ब्याही युवती द्वारा लोक लाज के भय से कन्या भ्रूण को वहां लाकर फेंक दिया गया जिससे उसकी मौत हो गयी। या फिर किसी ऐसे परिवार द्वारा यह भ्रूण फेंका गया है जिसे कन्या की कोई चाह नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है वहीं मृत भ्रूण के पाये जाने पर क्षेत्र में कई चर्चाओं का दौर जारी है।