टीडीसी कर्मियों की मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना
पंतनगर। हल्दी स्थित उत्तराऽंड बीज एवं तराई विकास निगम (टीडीसी) में कर्मचारियों को 6 माह से वेतन नहीं दिये जाने तथा उसको बदहाल स्थिति में पहुंचा देने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं अन्य सामाजिक लोगों ने टीडीसी मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। धरने पर बैठने से पहले हरीश पनेरू उनके साथियों एवं टीडीसी कर्मियों ने उत्तराऽंड सरकार, प्रशासन एवं निगम प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। हरीश पनेरू ने आरोप लगाया कि कि केंद्र और प्रदेश दोनों में भाजपा की सरकार है। एक तरफ तो किसानों को दोगुनीी आय के सपने दिऽाए जा रहे है, और दूसरी तरफ किसानों के हित से जुड़ी बीज उत्पादन की राष्ट्रीय स्तर की संस्था टीडीसी को बदहाल बनाया जा रहा है। भाजपा की नीति और नियत दोनों में ऽोट है। कर्मियों को 6 महीने से वेतन नहीं मिल पा रहा है और अंशधारी किसानों का भी पूरा भुगतान नहीं किया गया है। सवाल किया कि क्या यही अच्छे दिन हैं? उन्होंने भाजपा विधायक एवं सांसद पर आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन काल में बड़ी-बड़ी बातें करने वाले विधायक एवं सांसद बताएं कि 6 माह से वेतन नहीं मिलने के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है या नहीं। टीडीसी कर्मचारी यूनियन के महामंत्री राम किशोर यादव द्वारा मांगों के संबंध में धरना स्थल पर आकर हरीश पनेरू को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय दिलवाए जाने की गुहार लगाई। धरना स्थल पर युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, लियाकत अंसारी, सोमपाल कोली, कुलदीप सिंह, दीपक यादव, तस्लीम रजा सलमानी, मनोज यादव, कलावती पूर्व सभासद, वाहिद पहलवान, आरिफ अंसारी, रमेश कुमार ,गोविंद राम, राजकुमार, दिलमोहम्मद ,शरीफ अहमद ,भगवत प्रसाद पाठक, महेंद्र, डीसी भारती, मोतीलाल यादव, राजेंद्र, शिव शंकर, सीताराम, हरीश, रघुनाथ यादव, आसी कौशिक, कमलेश्वर शर्मा, आर के सिंह, हरीपाल, ज्ञान सिंह आदि मौजूद रहे।