सामुदायिक मिलन केंद्र पर निजि कब्जा, डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

0

चमोली। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने रामपुरा चैक पाडुली क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कोठियाल गांव में सांसद विकास निधि से निर्मित सामुदायिक मिलन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। सामुदायिक मिलन केन्द्र का ग्रामवासी हरीश सिंह नेगी द्वारा निजि उपयोग पाये जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए राजस्व उप निरीक्षक को तत्काल निजि कब्जा हटाने के निर्देश दिये तथा नगर पालिक से सामुदायिक मिलन केन्द्र की साफ-सफाई कराने को कहा। उन्होंने कहा कि गांवों के लोगों के सामुहिक कार्यो के उदेश्य से सामुदायिक मिलन केन्द्र बनाया गया है तथा निजि कार्यो के लिए सामुहिक मिलन केन्द्र का उपयोग किया जाना सरकारी सम्पत्ति का दुरूपयोग है। उन्होंने मौके पर ही राजस्व उप निरीक्षक को सामुदायिक मिलन केन्द्र में रखे निजि सामान को तत्काल हटवाने तथा भवन को अपने कब्जे में लेने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरान राजस्व उप निरीक्षक मोहन लाल भी उपस्थित थे। वही दूसरी ओर ग्रामीणों ने कोठियालसैंण-चमडाऊं-पाडुल से जीरोबैण्ड गोपेश्वर मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण कराने तथा पठियालधार-चमडांऊ-रामपुरा नाले में आ रही गन्दगी से निजात दिलाने की मांग प्रमुखता से रखी। कोठियाल गांव में पेड से आवासीय भवनों को होने वाले खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व उप निरीक्षक को पेड की लापिंग कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.