पोषण रैली और पोषण रथ को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

0

रूद्रपुर।पोषण अभियान के अन्तर्गत लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट प्रांगण मे जिलाधिकारी डा0 नीरज ऽैरवाल द्वारा पोषण रैली व पोषण रथ को हरी झंडी दिऽाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया पोषण रथ जनपद मे 07 ब्लाकों मे जाकर कुपोषित बच्चो तथा उनके माताओ के स्वास्थ की जांच के साथ ही संतुलित आहार की जानकारी देगा। जिलाधिकारी ने कहा माह सितम्बर को पोषण माह के रूप मे मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कुपोषणमुत्तफ़ के आन्दोलन को जन आन्दोलन बना दे ताकि जनपद मे कोई भी कुपोषित बच्चा कुपोषित न रह सके। उन्होने बताया 14 सितम्बर को 85 सुपरवाईजर सेक्टरो मे हैल्दी बेबी शो का आयोजन किया जायेगा, 20 सितम्बर को 85 जगह पर पोषण मेलो का आयोजन किया जायेगा साथ ही 28 सितम्बर को 85 जगहो पर जिम्मेदार अभिभावको को सम्मानित करने के लिए कैम्प आयोजित किये जायेंगे। उन्होने कहा इन सारे कार्यक्रमो का मुख्य उद्देश्य जनता को कुपोषण के प्रति जागरूक करना व कुपोषण अभियान मे जनसहयोग प्राप्त करना है। जिलाधिकारी ने बताया जनपद के अतिकुपोषित बच्चो को कुपोषणमुत्तफ़ करने के लिए अधिकारियो/कर्मचारियो, पंचायत प्रतिनिधियो, मीडिया कर्मियो को बच्चे गोद दिये जायेंगे ताकि अभियान को और गति मिल सके। उन्होने कहा प्रत्येक सुपरवाईजर सेक्टर पर कुपोषित बच्चो का विवरण पीले रंग मे अतिकुपोषित बच्चो का विवरण नारंगी रंग के पृष्ठो पर अंकित किया जायेगा।प्रत्येक माह इनका अनिवार्य रूप से वजन लेते हुए उनकी निगरानी पर नजर रऽने के साथ ही उनका डाटाबेस संरक्षित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा गर्भवती महिलाओ का प्रथम 02 माह के अन्दर पंजीकरण कर उन्हे टेक होम राशन से जोडा जायेगा।गर्भवती महिलाओ को समय-समय पर एएन एम, आशा कार्यकर्ती व आंगनबाडी कार्यकर्ती के माध्यम से आयरन की गोली उपलब्ध कराने के साथ उनकी काउन्सलिग कराई जायेगी। उन्होने कहा बच्चो को कुपोषणमुत्तफ़ करने हेतु स्वास्थ विभाग द्वारा भी कार्य किये जा रहे है। जिलाधिकारी ने बताया जनपद मे वर्ष 2016से मिशन पोषण आरोहण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत जून 2018 तक 424 अतिकुपोषित बच्चो को कुपोषणमुत्तफ़ किया जा चुका है। रैली से पूर्व हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, पीडी हिमांशु जोशी,जिला कार्यक्रम अधिकारी अिऽलेश मिश्रा सहित अन्य लोग थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.