नाबालिग चुराकर ले जाते थे बाईक,चार बाईक चोर दबोचे
रूद्रपुर।मुखबिर की सूचना पर गत सायं ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस ने दो नाबालिगों सहित चार वाहन चोरों को चोरी की तीन मोटर साईकिलों समेत गिरफ्रतार कर लिया। जानकारी के अनुसार एसआई दिनेश सिंह व जितेन्द्र साथी पुलिस कर्मियों कॉं- मनमोहन व उमेश पंत आदि के साथ गत दिवस क्षेत्र में गश्त पर थे इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम गंगापुर से लालपुर जाने वाले मार्ग की ओर पहुंची जहां आम के बाग में कुछ युवक संदिग्ध रूप से छिपे दिखाई दिये। पुलिस टीम को देखकर जब उन्होंने भागने का प्रयास किया तो पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर चारों युवकों को दबोच लिया। पकड़े गये युवकों में दो नाबालिग थे। जबकि दो अन्य ने अपना नाम पता ग्राम गबिया सराय मधबटाडा रामनगर निवासी शंशाक पुत्र सपन बर्मन व दूसरे ने ग्राम कुवंरपुर तुलसी पट्टी क्यूलड़िया बरेली निवासी अमन पुत्र हरप्रसाद बताया जबकि दोनों नाबालिग ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने मौके से बिना नम्बर की तीन मोटर साईकिलें बरामद की। पकड़े गये चारों वाहनों चोरों से जब कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इनमें एक मोटर साईकिल गत 9 सितम्बर को आनन्द विहार फुलसुंगा से चोरी की गयी, दूसरी मोटर साईकिल 8 सितम्बर की दोपहर तीनपानी डाम से तथा तीसरी मोटर साईकिल करीब चार माह पूर्व रामपुर सीमा के पास से चोरी की गयी थी। तीनों मोटर साईकिलों को बेचने की फिराक में थे। उनका कहना था कि मोटर साईकिल चोरी कर वह इस स्थान पर छिपा देते हैं। कड़ी पूछताछ करने के दौरान उन्होंने बताया कि शंशाक व अमन चोरी की जाने वाली बाईक का लॉक खोल देते हुए हैं जबकि पास ही खड़े नाबालिग चोर मोटर साईकिल चोरी कर कुछ दूरी पर पहुंचते हैं जहां से चारों फरार हो जाते हैं। पुलिस का कहना है कि गत 9 सितम्बर को चोरी की गयी मोटर साईकिल संख्या यूके 06 जैड 7699 है जो उत्तरांचल कालोनी किच्छा निवासी मोहित पुत्र हरप्रसाद की है। जबकि 8 सितम्बर को तीन पानी डाम फुलसुंगा से चुराई गयी मोटर साईकिल संख्या यूके06 पी 6325 यहीं के निवासी भोलाराम पुत्र केशव राम की है। दोनों ही मामलों की रपट दर्ज कराई गयी थी। जबकि रामपुर सीमा से चुराई गयी मोटर साईकिल के स्वामी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
नाबालिग चुराकर ले जाते थे बाईक
रूद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में दो नाबालिगों के पकड़े जाने से पुलिस भी आश्चर्य चकित है। पुलिस का कहना है कि घटना के समय दोनो नाबालिग चुराई जाने वाली बाईक के आसपास घूमकरवहां खड़े लोगों पर नजर रखते थे जबकि उनके साथी शशांक व अमन बाईक का लॉक खोल देते थे जिसके पश्चात दोनों नाबालिग मौका मिलते ही बाईक वहां से चोरी कर ले जाते थे। नाबािलगों को कहना था कि वह पूर्व में भी वाहन चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।