January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

वेटरन क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट में देहरादून ने नैनीताल को हराया

हल्द्वानी। जिले के मिनी स्टेडियम, हल्द्वानी में जिला क्रीड़ा विभाग व वेटरन्स स्टेट फुटबॉल क्लब हल्द्वानी के संयुक्त संयोजन में प्रथम वेटरन क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 15 से 17 अगस्त तक किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों की अलग-अलग आयु वर्ग की टीमों ने प्रतिभाग किया। रविवार को फाइनल मैच नैनीताल एवं देहरादून के मध्य खेला गया।हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में फुटबॉल के फाइनल मैच का शुभारम्भ कुमाऊँ आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री, दीपक रावत, ने फुटबॉल में किक लगाकर किया।फाइनल मैच में देहरादून ने नैनीताल को दो गोल से पराजित किया। ट्रॉफी देहरादून के नाम रही। फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्लेयर ओविड कमल एवं किशन जोशी रहे, जिन्हें आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ विजेता टीम देहरादून एवं रनर-अप टीम को आयुक्त ने शील्ड देकर सम्मानित किया।आयुक्त ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में फुटबॉल कोर्ट की स्थापना प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत की गई। उन्होंने कहा कि यह फुटबॉल ग्राउंड स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है और प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार होने में सहायक साबित हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने राज्य में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न नीतियों की शुरुआत की है, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा है। साथ ही उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद अनुभवी खिलाड़ियों का खेल देखने को मिला है, जिससे निश्चित रूप से बच्चे प्रेरित होंगे और खेल के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को और अधिक निखारेंगे।इस अवसर पर आयोजन मंडल के शरद अग्रवाल, मदन अधिकारी, विजय विष्ट, दुर्गा सिंह सिजवाली, हरीश मर्तालिया, किशोर पाल, प्रकाश सिंह के साथ ही तहसीलदार मनीषा बिष्ट उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *