कांग्रेसियों ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला
रुद्रपुर,12 सितम्बर। प्रदेश में नजूल भूमि पर पिछले कई दशकों से परिवार सहित रह रहे लोगों के आशियाने बचाने में नाकामयाब भाजपा सरकार के खिलाफ आज जोरदार प्रदर्शन कर कांग्रेस नेता नंदलाल प्रसाद की अगुवाई में तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जगतपुरा में भाजपा सरकार के पुतले को आग के हवाले किया। नंदलाल ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबों के हित में जो नजूल नीति निर्धारित की गयी थीभाजपा सरकार ने उसे बदलकर जनविरोधी नजूल नीति बना दी। जिसका खामियाजा आज प्रदेश की नजूल भूमि पर बैठे हजारों परिवारों को भुगतना पड़ रहा है।उनहोंने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा नजूल भूमि पर बैठे परिवारों को हटाये जाने के निर्देश देने के बाद प्रदेश की भाजपा सरकार न्यायालय में कोई ठोस पैरवी नहीं कर पा रही। भाजपा सरकार के मंत्री कोरी बयानबाजी कर आम जनता को गुमराह करने में लगे हैं। नंदलाल ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक दावा कर रहे हैं यदि उन्होंने नजूल भूमि पर वर्षों से बैठे परिवारों को नहीं बचाया तो वह पद से त्यागपत्र दे देंगे और भविष्य में कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन पिछले छह वर्षों में उनके द्वारा कई बार यह मुद्दा उठाया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए विधायक को भी अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब परिवारों को न उजड़ने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगी। इस दौरान राजकुमार, श्यामल मंडल, भूपेंद्र, सुमेर प्रजापति, विद्याराम, बीके गौतम, धर्मेन्द्र सागर, महेंद्र सागर, जितेंद्र, गोपाल सागर, अमर वर्मा, रामपाल, बनवारी लाल, बहादुर सिंह, शेर सिंह, संजय मौर्या व विजय सागर आदि मौजूद थे।