संसद में कानून बनाकर करें राम मंदिर निर्माणः महाजन

0

रुद्रपुर।अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डा- आरके महाजन ने कहा कि केंद्र सरकार संसद में कानून बनाकर राम मंदिर निर्माण की घोषणा करे। यदि 20अक्टूबर तक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की घोषणा नहीं की जाती तो 21अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या लाखों कार्यकर्ता कूच करेंगे। जिसको लेकर देश भर में मांगपत्र पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस हस्ताक्षर अभियान में देश से करोड़ों और उत्तराखण्ड से लाखों लोगों ने मांगपत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान डा- महाजन ने कहा कि हिन्दू परिषद का गठन 24 जून को किया गया था और 75 दिनों में 32 राज्यों व 500 जिलों में ब्लाक स्तर तक गठन का कार्य पूर्ण हो चुका है। 550 पूर्णकालिक कार्यकर्ता संगठन के विस्तार के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर को अयोध्या कूच के लिए जिले से 2हजार और प्रदेश से लगभग 10हजारकार्यकर्ता लखनऊ जायेंगे। 19 सितम्बर को हल्द्वानी में कार्यकर्तासम्मेलन आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव तक राम मंदिर निर्माण की घोषणा नहीं करती तो भाजपा का विरोध किया जायेगा। डा- महाजन ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक दिन में नोटबंदी और एक ही दिन में जीएसटी की घोषणा की थी तो राम मंदिर निर्माण के लिए भी घोषणा क्याें नहीं की जा रही? उन्होंने कहा कि संसद में कानून बनाकर काशी विश्वनाथ, मथुरा और अयोध्या हिन्दुओं को सौंपा जाये। गौवंश हत्याबंदी का राष्ट्रीय कानून बने, समान नागरिक संहिता बने, जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटायी जाये। सभी विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं को समय सीमा में पुनर्वासित किया जाये, बंगलादेशी और रोहिंग्याओं को देश से बाहर किया जाये, सभी मठ, मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त किया जाये, माइनॉरिटी का दर्जा खारिज कर अल्पसंख्यक के आर्थिक लाभ के फैसले निरस्त किये जायें और उन रूपयों से गरीब बच्चों की शिक्षा और कल्याण में खर्च किया जाये, हर परिवार में दो बच्चों का कानून बनाया जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.