कांग्रेस नेताओं के खाते में किसानों ने डाले घोटाले के पैसेः अजय भट्ट
देहरादून। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए एनएच 74 भूमि मुआवजा घोटाले की जांच में फंसे दो आईएएस अधिकारियों को निलंबित करने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया है। यहां प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं के खाते में किसानों ने घोटाले के पैसे डाले हैं। उन्हानें एसआईटी टीम की जांच की सराहना करते कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आगे भी एसआईटी निष्पक्ष रूप से जांच करेगी और कांग्रेस नेताओं के खातों की जांच करेगी। भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड में भ्रष्टचार मुक्त शासन लागू करने में पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने दावा किया कि करोड़ों के घोटाले में तत्कालीन जिलाधिकारी और आर्बिटेªटर तैनात रह चुके आईएएस डा- पंकज कुमार पांडे और चंद्रेश यादव को निलंबित करने के बाद अब आगे भी बड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में प्रदेश का पैसा लूटने वालों को सरकार पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है।चुनाव के दौरान खाते में करोड़ों रूपये किसने डाले कांग्रेस नेताओं को जनता को बताना चाहिये।
इतनी बड़ी बात इन्होंने अब तक अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट नहीं की , क्यों ?
क्योंकि इन्हें पता है झूठ सिर्फ अखबारों और न्यूज़ चैनलों में बिकता है ।
अगर ये सच बोल रहे है तो नेताओं के नाम और एकाउंट no क्यों नहीं बता रहे है । कही ऐसा तो नही अपना हिस्सा मांगने के लिए इन्होंने ये सगुफ़ा छोड़ दिया हो कि अभी तो नाम नहीं लिया हूँ हिस्सा नहीं पहुंचा तो नाम भी ले लूंगा ।।
अरे भट्ट जी क्यों उम्र के इस दौर में पार्टी और अपना दोनो का नाम खराब कर रहे अगर किसी नेता के पास पैसा गया है तो जनता को तुरंत उसका नाम बताओ ऐसे बेवजह की बयान बाजी कर के अपने आस पास बैठे मगरमच्छों को मत बचाओ ।