रिटायर्ड वनकर्मी के घर से 10 लाख के जेवर चोरी

0

चौकी पुलिस को एक बार फिर चोरों ने चुनौती दी है। चोरों ने वन विभाग के सरकारी आवासों में धावा बोलकर एक रिटायर्ड वनकर्मी के घर का ताला तोड़कर 10 लाख रुपये से अधिक के जेवरात चुरा लिए। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन अनुसंधान केंद्र से रिटायर्ड मुख्य प्रशासनिक अधिकारी चंपा बहुगुणा यहां तिकोनिया में सरकारी आवास में रहती हैं। हाल ही में 31 मई को वह रिटायर्ड हुई हैं। उन्हें सरकारी आवास मिला हुआ था। रिटायर्डमेंट के बाद वह कुसुमखेड़ा में मकान बना रही हैं। बेटा दीपक कभी-कभी निर्माणाधीन मकान में ठहर जाते थे। गत रात्रि वह वहीं सो गए थे। सुबह जब तिकोनिया स्थित आवास पर दीपक पहुंचा तो उसने घर के दरवाजों के ताले टूटे देखे तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जब उसने अंदर जाकर देखा तो चोरों ने कमरे, सभी स्टोर व अलमारियां खंगाल रखी थी। मौके पर पहुंची चंपा बहुगुणा ने बताया कि चोर उनके सोने के तीन मंगलसूत्र, एक हार, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी मांगटीका, एक अंगूठी सोने की, कंगन, चांदी के एक जोड़ी पायल आदि जेवरात चोरी कर ले गए। जिनकी कीमत 10 लाख रुपये है। चंपा के पुत्र दीपक बहुगुणा ने घटना की तहरीर भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी को दी। मौके का भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने मौका मुआयना किया। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उन्होंने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है। तिकोनिया वन अनुसंधान केंद्र में इससे पूर्व भी कई बार चोरी हो चुकी है। यहां वन प्रभाग कार्यालय के पास डीएफओ तराई केंद्रीय के घर के अंदर से चंदन तस्कर चंदन के पेड़ काटकर ले गए थे। जब डीएफओ ने चौकीदारों को इधर-उधर किया था। हैरत की बात यह है कि इस परिसर में दो आईएफएस के भी घर हैं। रेंजर से लेकर वन आरक्षियों के यहां आवास है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने तथा अनजान चेहरों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। परिसर में तैनात चौकीदार भी अक्सर नदारद रहते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.