भूमाफिया पर पार्क और सड़क कब्जाने का आरोप

0

रुद्रपुर,11 सितम्बर। भूमाफिया पर पार्क और सड़कों पर कब्जे का आरोप लगाते हुए शक्ति विहार आवासीय कल्याण समिति ने अपर जिलाधिकारी जगदीश कांडपाल को ज्ञापन सौंपा। एडीएम को दिये गये ज्ञापनमें उन्होंने कहा कि शक्ति विहार आवासीय कालोनी ग्राम जगतपुरा स्थित 9 एकड़ में निर्मित की गयी थी जिसमें भूस्वामी ने नक्शा निर्मित करवाकर प्लाट विक्रय किये थे और कालोनी के नक्शे के अनुसार दो पार्क व 9मीटर चौड़ी सड़क छोड़ी थी। कालोनी निवासियों की सुविधाओं के लिए नियमानुसार समिति का गठन किया गया था। कालोनी वासियों का आरोप है कि उक्त भूमाफिया जो पार्क व सड़क की भूमि बची है उस पर कब्जा करना चाहते हैं और पार्क नं- 1 की भूमि से लगभग 200 फिट भूमि पर दुकानें निर्मित कर बेच दी गयीं और कुछ दुकानों को बेचने की बातचीत की जा रही है। नक्शे के अनुसार पार्क नं- 2 के सामने वाली सड़क 25 फुट प्रदर्शित है। इस सड़क का कुछ भाग माता अटरिया मंदिर के रास्ते पर जाता है लेकिन उक्त लोगों ने सड़क की 25फुट चौड़ी सड़क में से 15फुट चौड़ी सड़क किसी को विक्रय कर दी। मौके पर 10फुट चौड़ी सड़क बची है और मंदिर जाने का रास्ता संकरा हो गया है। कालोनी वासियों का आरोप है कि पार्क नं- 2के सामने उक्त लोगों के अलग अलग भवन बने हैं। भवन व पार्क के बीच सड़क है। उस सड़क को उक्त लोगों ने गेट लगाकर बंद कर दिया है जबकि यह सार्वजनिक सड़क है और लोनिवि ने निर्मित की थी। उनका कहना है कि पार्क नं- 2 में विधायक निधि से जनमिलन केंद्र तैयार कराया था। पार्क नं- 1 में नगर निगम की ओर से झूले व शेड का निर्माण किया गया था। लोनिवि द्वारा सभी सड़कों का डामरीकरण कर पक्की सड़क का निर्माण किया था। प्रवेश द्वार के लिए नाले पर पुल का निर्माण भी लोनिवि ने किया था लेकिन उक्त लोग सड़क व पार्क के लिए छोड़ी गयी भूमि राजस्व अभिलेखों में अपने नाम दर्ज होने का नाजायज फायदा उठाने को लेकर नाले की पटरी की जो सरकारी भूमि है उसको अपनी भूमि बताते हुए अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे हैं। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि पार्क व सड़क के बीच छोड़ी गयी भूमि पर जब अतिक्रमण करने का विरोध किया गया तो वह धमकी देने लगे। उनका आरोप है कि उक्त लोगों ने कालोनीवासियों को अंधेरे में रखकर बिना नक्शा स्वीकृत कराये कालोनी में भूखण्डबेच दिये। अब पार्क व सड़क की भूमि को नाजायज तरीके से बेच रहे हैं। उन्होंने मांग की कि नक्शे के विपरीत किये गये अतिक्रमण को तुड़वाया जाये और पार्क व सड़क की जमीन को सुरक्षित रखा जाये। ज्ञापन देने वालों में शक्ति विहार आवासीय समिति अध्यक्ष सीपी शर्मा, उपाध्यक्ष बीआर आर्य, महासचिव उपदेश सक्सेना, राजेश शर्मा, पवन पांडे, बीसी गुणवंत, राकेश अग्रवाल, जीएस पाल, महेंद्र शर्मा, सोमपाल सिंह, मदन पांडे, अशोक कुमार सिंह, बलविंदर सिंह, मनोज शुक्ला, हरिमोहन मौर्या, बीपी पाठक, रामअवतार सिंह, भूपेश सोनी, हरिपद राय आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.