पवित्र सरोवर के निर्माण को जुटे कारसेवक
नानकमत्ता।उतर प्रदेश से पहुॅचे कार सेवको ने गुरूदारा दूध वाले कुआ मे बन रहे पवित्र सरोवर में तसले व फावडे चलाकर कारसेवा की। धार्मिक डेरा कारसेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिह की देऽरेऽ में गुरूदारा दूध वाला के सौदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। विगत दिवस संतो की बरसी पर श्री अकाल तख्त के जत्थेदार सिंह साहिब ने टेक लगाकर पवित्र सरोवर का शुभारम्भ किया। गत दिवस दजनो कारसेवको ने पवित्र सरोवर में कारसेवा की। बाबा जी ने बताया कि संगत के सहयोग से पवित्र सरोवर का निमाण कार्य कारसेवको द्वारा तेजी से जारी है। पवित्र सरोवर की लम्बाई तथा चौडाई 100 फिट है। आने वाली संगत के लिए विशेष इतजाम किये जायेंगे। पवित्र सरोवर के निर्माण के लिए महिला भी कारसेवा में जुटी हैं। धामिक डेरा कार सेवा की ओर आने वाले कारसेवकों के लिए गुरू का अटूट लंगर बरताया गया। इस दौरान दिलबाग सिंह, दारा सिंह, कशमीर सिंह, गुरदीप सिंह, नरवैल सिंह, सतनाम सिंह, अमृत सिंह, मुख्तयार सिंह, परमजीत सिंह, करनैल सिंह, अमरजीत सिंह, भजन सिंह आदि कारसेवक मौजूद थे।