एसडीएम और भाजपा नेता के विवाद ने तूल पकड़ा

0

गदरपुर। सोमवार की सांय एसडीएम एवं भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष के बीच हुए विवाद ने तूल पकड लिया है। एसडीएम के वाहन चालक की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा कार्यकर्ताआें ने भी पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की परन्तु पुलिस ने मामले के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में होने का हवाला देते हुए तहरीर लेने से हाथ खडे कर दिये। उल्लेखनीय हो कि सोमवार को तहसील मुख्यालय में एसडीएम विवेक प्रकाश द्वारा भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष अभिषेक गुम्बर के एक प्लाट की 143 की फाईल को निरस्त कर दिया गया था। बताया जाता है कि फाईल निरस्त करने को लेकर भाजपा नेता की एसडीएम से कार्यालय में नौंक झौंक हो गई थी। एसडीएम द्वारा भाजपा नेता को कार्यालय से चले जाने के लिए कहा गया परन्तु वो कार्यालय के बाहर ही जमे रहे। सांय करीब 7 बजे जब एसडीएम विवेक प्रकाश अपने वाहन चालक ललित मोहन एवं अनुसेवक भीम सिंह के साथ बाजपुर जाने के लिए तहसील से रवाना हुए तो भाजपा नेता अभिषेक गुम्बर भी अपनी कार से उनके पीछे हो लिए। मुख्य बाजार में पहुंचकर अभिषेक गुम्बर की कार ने एसडीएम के वाहन को ओवरटेक किया। इस बीच दोनों वाहन आपस की आपस में मामूली रूप से टक्कर हो गयी जिसको लेकर अभिषेक गुम्बर की एसडीएम के चालक ललित मोहन के बीच तकरार हो गई। मामले के बढने पर एसडीएम विवेक प्रकाश की भी भाजपा नेता से बहस हो गई और मामला नौंक झौंक तक पहुंच गया। एसडीएम विवेक प्रकाश ने थाने में पहुंच कर अभिषेक गुम्बर के खिलाफ के खिलाफ मौखिक शिकायत की। पुलिस ने अभिषेक गुम्बर को थाने बुला लिया।  मामले की जानकारी होने पर भाजपा से जुडे तमाम नेता एवं व्यापारी अभिषेक गुम्बर के समर्थन में थाने पहुंच गये। एसडीएम विवेक प्रकाश का आरोप था कि भाजपा नेता द्वारा 143 के लिए दाखिल की गई फाईल की जांच में मिले तथ्यों के आधार पर फाइल को खारिज किया गया। जिसको लेकर भाजपा नेता द्वारा उनके वाहन चालक से बदसलूकी की गई और उनपर भी रौब झाड़ा गया। वहीं, भाजपा नेता अभिषेक गुम्बर ने भी एसडीएम विवेक प्रकाश पर जान बूझकर खारिज किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बाजार में उनके वाहन चालक द्वारा उनके वाहन में टक्कर मारी गई जब उन्हाेंने इसका विरोध किया तो उनके द्वारा उनपर झूठा आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इधर, भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष अभिषेक गुम्बर की तरफ से भी मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग को लेकर भाजपा से जुडे तमाम नेता एवं व्यापारियों ने थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी से मुलाकात की। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने मामले के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में होने का हवाला देते हुए तहरीर लेने से हाथ खडे कर दिये, जिसपर भाजपा से जुडे नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। इस दौरान भाजपा नेता राकेश भुडडी, राजेश गुम्बर मिन्नी, व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज सेतिया, महामंत्री मनीष फुटेला, अभिषेक वर्मा, भगवान दास हुडिया, संतोष गुप्ता एडवोकेट, विजय सिडाना, परमजीत सिंह पम्मा, सचिन बत्र, राजेश सक्सेना, अश्विनी कुमार, डा- सोनू विश्वास, बंटी गुप्ता एवं संतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.