गोंलमाल करने की खबर से खाद विक्रेताओं में हड़कंप

जिले के 52 खाद विक्रेताओं को नोटिस भेजने की तैयारी

0

रूद्रपुर। कृषि के लिये उपयोग होने वाली खाद की विक्रेताओं के माध्यम से होने वाली बिक्री में गोलमाल की आशंका के चलते जनपद के ऐसे 52 फुटकर खाद विक्रेताओं को नोटिस जारी कर खाद बिक्री का ब्यौरा तलब किया जा रहा है। इसके लिए विभागीय तैयारी शुरू हो गयी है। इसके लिए जिनके द्वारा एक बार में सौ या उससे अधिक खाद के कट्टे एक ही किसान को विक्रय किये गये हैं, को आधार बनाया जा रहा है। विभागीय सूत्रें ने बताया कि जनपद में वर्तमान में लगभग 390 खाद विक्रेता हैं जो अपने प्रतिष्ठान पर पीओएस मशीन के माध्यम से किसानों को खाद के कट्टे विक्रय करते हैं। बताया गया है कि जिन खाद विक्रेताओं द्वारा एक समय में सौ या उससे अधिक खाद के कटटे एक ही किसान को मशीन के माध्यम से विक्रय किये गये उसका ब्यौरा नोटिस जारी कर मांगा जाएगा। ब्यौरा मिलने के पश्चात इस बात की जांच की जायेगी कि जिस किसान को 100 या उससे अधिक कट्टे विक्रय किये गये हैं उस किसान के पास कितनी कृषि भूमि है। बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि कुछ विक्रेताओं द्वारा किसानों को की जाने वाली खाद की बिक्री में गोलमाल किये जाने की आशंका है। जिसे गंभीरता से लेते हुए विभाग द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है। जांच के पश्चात स्थिति स्पष्ट होगी कि वास्तविक किसानों को ही सौ या उससे अधिक खाद कट्टो की बिक्री की गई या किसी अन्य को। फिलहाल विभाग द्वारा जनपद के 52 खाद विक्रेताओं को नोटिस जारी करने की खबर से खलबली मची हुयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.