अस्पताल में अर्सी के दोस्त का बनाया वीडियो वायरल, पुलिस में हड़कंप

0

हल्द्वानी। पिछले दिनों हुए पूनम पांडे हत्याकांड की जांच से जुड़ी एक बड़ी चूक सामने अाई है। घायल अर्शी से पूछताछ का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ है। अस्पताल में भर्ती अर्शी पीड़ित के अलावा इस हत्याकांड की एकमात्र चश्मदीद भी है। ऐसे में उसका बयान सोशल मीडिया पर वायरल होना कई सवाल ऽड़े कर रहा है। गोरापड़ाव निवासी ट्रांसपोर्टर लक्ष्मी दत्त पांडे की पत्नी पूनम पांडे की दो सप्ताह पहले बदमाशों ने घर में घुसकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। जबकि बेटी अर्शी को बदमाश अधमरा कर फरार हो गए थे। उसके बाद से अर्शी का शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। शुरुआत में मामले की जांच पुलिस के हाथ में थी। बाद में हाई कोर्ट के आदेश पर जांच एसआइटी के जिम्मे आ गई। हालांकि दिन-रात मेहनत के बावजूद जांच टीम को मामले में एक अदद सुराग तक नहीं मिला है। वहीं, अब अर्शी के बयान से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने की वजह से पुलिस की बड़ी चूक सामने आई है। 57 सेकेंड का है। पुलिस ने शुरुआत में अर्शी के करीबी दोस्तों की मदद से उससे पूछताछ करने का प्रयास किया था। इस वीडियो में अर्शी का एक दोस्त उससे घटना के बारे में पूछने का प्रयास कर रहा है। अर्शी दो लोगों का नाम लेकर कहती है कि इन्हें पकड़ लो। वहीं, एक लड़की का नाम वह दरवाजा ऽोलने को लेकर लेती है। बीच में सस्पेंस होने की बात कहती है। उसके बाद युवक उसे दोस्ती की कसम भी देता है। अंत में अर्शी कहती है कि मेरा फोन कहा है। उसकी इस बात पर युवक अभी लाने की बात कहता है। पहले स्थानीय, फिर गैंग और अब छैमार मामले की शुरुआती जांच के दौरान पुलिस ने ऽुलासे को लेकर अहम सुराग मिलने की बात कही थी। आइजी कानून व्यवस्था दीपम सेठ ने एक सितंबर को दो दिन में घटना के ऽुलासे का दावा कर चौंकाया था। हत्याकांड में पहले स्थानीय हाथ होने और फिर गैंग के शामिल होने की बात सामने आई। अब पुलिस महकमे में छैमार गिरोह का नाम भी चर्चा में है। जांच की प्रगति रिपोर्ट आज हाई कोर्ट में पेश हो सकती है। ऐसे में एसआइटी द्वारा कोर्ट में दिया गया जवाब अब तक की तफ्रतीश को ऽुद बयां कर देगा। अर्शी गोरापड़ाव की रहने वाली है। सूत्रें की मानें तो गोरापड़ाव के कुछ लोगों द्वारा बनाए गए वाट्सएप ग्रुप में यह वीडियो पहले डाला गया। उसके बाद से यह लीक होता रहा। वीडियो लीक होना गंभीर मामला एसएसपी जन्मेजय ऽंडूरी ने बताया कि वीडियो वायरल होने की सूचना फिलहाल नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया में पूछताछ का वीडियो लीक होना गंभीर है। मामले की जांच करवाई जाएगी। दोषी पुलिसकर्मियों के िऽलाफ कार्रवाई भी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.