January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

बौर जलाशय में डूबने से सेना के जवान की मौत

घूमने के लिए साथियों के साथ आया था बौर जलाशय
गूलरभोज। हल्द्वानी में सेना की आर्मी सप्लाई कोर में तैनात जवान की बौर जलाशय में डूबकर मृत्यु हो गई। मृतक तीन साथियों के साथ बौर जलाशय घूमने आया था। देर शाम सूचना के बाद एसडीआरएफ, जल पुलिस और नागरिक पुलिस ने शव बरामदगी के लिए संयुक्त सर्च आपरेशन चलाया लेकिन रात को शव बरामद नहीं हो सका। सोमवार को एनडीआरएफ नए सिरे से तलाशी अभियान शुरू किया जिसके बाद जवान का शव बरामद हो गया। जानकारी के मुताबिक आर्मी सप्लाई कोर,हल्द्वानी में नायक पद पर तैनात 25 वर्षीय हिमांशु मिश्रा तीन आर्मी जवानों हवलदार दीनदयाल,नायक लवप्रीत सिंह व संजय कुमार के साथ अपराह्न बौर जलाशय में घूमने आया था। इस दौरान बौर जलाशय में घूमने के दौरान हिमांशु नहाने के लिए जलाशय के माइल स्टोन नंबर 8-5 पर उतर गया। इस दौरान पानी के गहरे प्रवाह में आकर फंसने से जवान जलाशय की तलहटी में समा गया। यह देख साथियों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दी गई। सूचना पर चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक के साथियों से जरूरी जानकारी हासिल की। इसी बीच सूचना को मृतक के आर्मी हेड क्वार्टर हल्द्वानी को भी दी गई। इस बीच जल पुलिस प्रभारी प्रशांत कुमार व एसडीआरएफ प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सर्च आपरेशन चलाया गया। ढाई घंटे सर्च ऑपरेशन के जद्दोजहद के बाद अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोकना पड़ा। सोमवार को पुनः सर्च अभियान चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद जवान का शव बरामद कर लिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। हल्द्वानी से भी आर्मी से अधिकारी पहुंच गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *