नानकमत्ता में नकली सोने का घड़ा दिखाकर दो लाख लूटने वाले तीन गिरफ्तार
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। नकली सोने का घड़ा दिखाकर मुरादाबाद के व्यापारी से दो लाख रूपये की लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ेन गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक बीएएमएस डॉक्टर और वन विभाग का संविदा कर्मचारी भी शामिल है। आरोपियों के पास से 35 हजार की नगदी और पैसे डबल करने के उपकरण बरामद हुए। रुद्रपुर में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि मुरादाबाद के अमित रस्तोगी पुत्र स्वर्गीय अनिल कुमार रस्तोगी ने नानकमत्ता थाने में 19 जून को एक तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर में तीन वर्षों से मुन्ना सरदार का परिवार रहता है। मुन्ना सरदार और उनके साथियों ने बताया कि नानकमत्ता क्षेत्र में एक स्थान पर मिट्ट में साथ घड़ा सोना निकला है। मुन्ना सरदार की बातों का विश्वास कर फरवरी में हम लोग नानकमत्ता गए जहां एक राजू सरदार के नाम के व्यक्ति से मिले। जहां वह उसको अपने घर कैथुलिया गांव ले गया। अमित रस्तोगी के मुताबिक जब वह गांव में पहुंचे तो वहां पर अंधेरा था। इसी दौरान राजू सरदार जब सोना लेने गया तभी अचानक खाकी वर्दी में आए दो युवकों के साथ अन्य युवकों ने उन पर हमला कर उनका बैग छीन लिया। और बैग में रखे 2 लाख रूपये लेकर फरार हो गए। तब हमने डर के वजह से पुलिस में कार्रवाई नहीं की लेकिन पुलिस की तत्परता देखते हुए सितारगंज में शराब व्यापारी के साथ 70 लाख की लूट की घटना इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हरजिंदर सिंह उर्फ राजू ने बताया कि हम एक गैंग के रूप में काम करते हैं जिसमें 10 से 12 सदस्य है, इससे पूर्व भी हमारे गैंग के कुछ सदस्यों ने थाना सितारगंज क्षेत्र में 70 लख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त सर्वेश अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय कैलाश चंद्र अग्रवाल निवासी बुध बाजार कोतवाली मुरादाबाद ने पूछताछ में बताया कि पैसे के लालच में अमित को हरजिंदर सिंह से मिलवाया था, पैसे से में डॉक्टर हूं। पुलिस ने बताया कि राजू रस्तोगी, के घर के पास तीनों आज योजना बनाने आए थे, जिसमें हरजिंदर सिंह उर्फ राजू पुत्र कुलवंत सिंह निवासी ग्राम कैथुलिया थाना नानकमत्ता, सर्वेश अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय कैलाश चंद्र अग्रवाल निवासी बुध बाजार मुरादाबाद, करनैल सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी ग्राम हरैया थाना नानक मत्ता जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से पुलिस ने 35 हजार रुपए नगद और डबल नोट करने वाले उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पिछले चार महीने से चर्चा में थी यह लूट की घटना, एसएसपी से शिकायत के बाद खुला राज
नानकमत्ता। थाना नानकमता क्षेत्र के ग्राम कैथुलिया में मुरादाबाद के व्यापारी अमित रस्तोगी के साथ लूट की घटना पिछले 4 महीने से चर्चा में थी, मामला क्षेत्र की पुलिस के संज्ञान में भी आया था लेकिन पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल था कि अमित रस्तोगी पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने नहीं आया ना ही पुलिस को उसके बारे में कोई जानकारी थी, हालांकि पुलिस ने इस लूट के मामले में पिछले 4 महीने से कई लोगों से पूछताछ भी की थी, लेकिन पुलिस को सफलता तब मिली जब अमित रस्तोगी ने काशीपुर में पुलिस कप्तान के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई, तब खुलासा हुआ कि गांव में लूट की घटना किसी के साथ हुई है, हालांकि आम चर्चा है की लूट दो लाख से अधिक की हुई है, जिसमें पैसे डबल करने की चर्चा भी चल रही है।
पुलिस पूछताछ में सुनार की हालत बिगड़ी हालत,आईसीयू में भर्ती
नानकमत्ता। मुरादाबाद के व्यापारी के साथ दो लाख की लूट के मामले में थाने में पूछताछ के दौरान पुलिस की पिटाई से सुनार की हालत बिगड़ गई जिसे गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। राजु रस्तोगी की पत्नी ममता रस्तोगी ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर आरोप लगाया है, मेरे पति के खिलाफ सितारगंज में एक मुकदमा दर्ज है जिसमें हाई कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिली हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस बिना किसी सर्च वारंट के उनके घर में घुसकर तलाशी लेते हुए उसके पति राजू रस्तोगी को घर से देर रात उठाया, और उनके चार मोबाइल समेत सीसीटीवी की डी बी आर साथ में ले गए, राजू रस्तोगी की पत्नी ममता रस्तोगी मैं मानवाधिकार आयोग समेत मुख्यमंत्री व पुलिस के उच्च अधिकारी को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बावजूद भी पुलिस द्वारा बिना सर्च वारंट के उसके पति राजू रस्तोगी को ले जाकर थाने के सिपाही धनराज द्वारा उसे बुरी तरह बेरहमी से पीटा गया, उसके सर पर जूते मारे गए, हाथ और पैर में बुरी तरह से मारा गया, जहां तक उसकी दाढ़ी के कई बाल नोचकर प्रताड़ित किया गया।राजू की पत्नी का आरोप है कि जब उसके पति की हालत बिगड़ी तो पुलिस ने आनन -फानन में उन्हें सूचना दिए बगैर ही उसको नानकमत्ता के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए रात्रि पुलिस ने उसको निजी अस्पताल सितारगंज में भर्ती कराकर उसकी ज्यादा हालत खराब होने पर पुलिस अस्पताल से वापस चली गई , जहां उसके पति आईसीयू में भर्ती हैं। डॉक्टर ने उनकी हालत गंभीर बताई है। जिनके दिमाग में गहरी चोट आई है। बताया जा रहा है कि सितारगंज के अस्पताल ने भी उसकी गंभीर हालत में अनंत रेफर कर दिया है। ममता रस्तोगी ने बताया कि हमने इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत कर दी है। जिसमें उन्होंने आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ आपराधिक धारों में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है ।
