काशीपुर। पुलिस ने सट्टðे की सरगना महिला को गिरफ्रतार कर लिया। उसके पास से सट्टðा कॉपी, डायरी व 43250 रुपये नकदी बरामद हुई है। हालांकि पहले भी महिला के परिवार वाले सट्टðे के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं। बांसफोड़ान पुलिस चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी रविवार रात गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें मोहल्ला थाना साबिक स्थित सट्टðे का कारोबार होने की सूचना मिली। सूचना पर महिला का- नेहा मेहता को लेकर मोहल्ला थाना साबिक निवासी रानी पत्नी इरसाद के घर पहुंचे जहां पुलिस ने रानी को सट्टðे का हिसाब लगाते रंगे हाथ पकड़ लिया। हालांकि एक महिला पुलिस के आने की सूचना पर मौका पाकर निकल गई। इस दौरान आरोपित के पास से सट्टðा कॉपी, डायरी मिली। हालांकि महिला सट्टðे की नकदी छिपाने लगी तो कांस्टेबल मेहता ने कड़ाई कर उससे नकदी निकलवाई। आरोपित से 43250 रुपये की नकदी बरामद हुई। एसआइ अर्जुन ने बताया कि महिला का ससुर दिलशाद उर्फ फुर्ती कई बार सट्टðे के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के िऽलाफ मामला दर्ज कर लिया।
24 लाख में बेच दी सरकारी भूमि
रुद्रपुर। ग्राम धरमपुर निवासी एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर सरकारी भूमि का 24लाख में सौदा कर 5 लाख रूपया बयाना भी ले लिया। रजिस्ट्री कराने के दौरान उसके गायब हो जाने से भूमि क्रेता ने घटना की रपट कोतवाली में दर्ज करा दी। ग्राम दमुआढूंगा काठगोदाम निवासी भूपेंद्र चंद्र पांडे पुत्र मोहन चंद्र ने दर्ज रपट में कहा है कि ग्राम धरमपुर निवासी दीप सिंह पुत्र कृपाल सिंह ने ग्राम बिंदुखेड़ा में एक भूखण्ड का 24लाख में सौदा किया जिसके लिए उसने 2 गवाहों ग्राम बिंदुखेड़ा निवासी चरन सिंह पुत्र चांदी सिंह व जसविंदर सिंह पुत्र चरन सिंह के समक्ष 5 लाख रूपए बयाना देकर 24 सितम्बर 2016 को इकरारनामा भी तैयार किया। भूपेंद्र का कहना है कि जब वह रजिस्ट्री कराने एवं बकाया धनराशि देने के लिए दीपसिंह के आवास पहुंचा तो वहां पर वह मौजद नहीं था। उसके बारे में जब दोनों गवाहों चरन सिंह व जसविंदर सिंह से जानकारी ली तो उन्होंने भी कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया। भूपेंद्र का कहना है कि जब उसने क्रय किये गये भूखण्ड के बारे में जानकारी ली तो उसे पता चला कि इकरारनामे में जिस भूमि का सौदा किया गया था वह वास्तव में सरकारी भूमि है। उसे दीपचंद ने अभी तक बयाने की धनराशि भी नहीं लौटायी है। पुलिस ने दीप सिंह, चरन सिंह व जसविंदर सिंह के खिलाफ रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.