दिल्ली से आये युवक की होटल में संदिग्ध मौत

0

रुद्रपुर। दिल्ली से यहां जिलाधिकारी न्यायालय में एक मामले की तारीख पर आये युवक की गतरात्रि काशीपुर बाईपास स्थित एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। प्रातः घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने होटल पहुंचकर आवश्यक जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी यहां आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार कीर्तिनगर दिल्ली निवासी 45वर्षीय संजय शर्मा पुत्र स्व- बसंत लाल का काशीपुर क्षेत्र के ग्राम महुआखेड़ा में मटर प्लांट है और वह फसल पैदावार के दौरान ही यहां आता है। परिजनों ने बताया कि संजय शर्मा का बैंक से लोन के विवाद के चलते आज उसकी जिलाधिकारी न्यायालय में तारीख थी। जिस सिलसिले में गत दिवस वह रात्रि 10बजे अपनी बहन सायरा व अधिवक्ता ओमदत्त शर्मा के साथ दिल्ली से यहां आया था और काशीपुर बाईपास स्थित एक होटल में रूका था। मध्यरात्रि जब संजय अपने कमरे में दिखायी नहीं दिया तो अधिवक्ता ओम दत्त ने उसकी खोजबीन शुरू की। जब उसने होटल के कर्मी से संजय के बारे में पूछताछ की तो कर्मी ने बताया कि नीचे दोमंजिल पर एक व्यक्ति औंधे मुंह गिरा हुआ है और उसके सिर से खून निकल रहा है। ओम दत्त ने जब दोमंजिल पर जाकर देखा तो वहां संजय बेसुध पड़ा हुआ था और उसके सिर से खून रिस रहा था। संजय को इस हालत में देख ओमदत्त ने उसकी बहन सायरा को जानकारी दी। सूचना मिलते ही सायरा भी मौके पर आ पहुंची और भाई का शव सामने पड़ा देख उसने विलाप शुरू कर दिया। किसी तरह ओमदत्त ने उसे संभाला और घटना की सूचना दिल्ली संजय के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही प्रातः संजय के परिजन भी होटल आ पहुंचे। प्रातः घटना की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने सूक्ष्म निरीक्षण कर होटलकर्मी से भी आवश्यक जानकारी ली। होटल के भीतर सीसी टीवी कैमरे न लगे होने के कारण उपनिरीक्षक ने होटल प्रबंधक को कड़ी फटकार लगायी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि संजय रात्रि में जब होटल के कमरे से बाहर निकला तो असंतुलित होकर सीढ़ियों की ग्रिल से औंधे मुंह दोमंजिल के फर्श पर आ गिरा। पुलिस ने मृतक संजय की बहन सायरा व अधिवक्ता ओमदत्त से भी आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.