हल्द्वानी में भारत बंद का व्यापक असर,इन्दिरा ने जताया आभार

0

हल्द्वानी। पेट्रोल- डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा आहूत भारत बंद का हल्द्वानी में व्यापक असर देखने को मिला। आज हल्द्वानी में नगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल एवं जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता पटेल चौक पर एकत्र हुये और वहां से जुलूस निकाल कर व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद कर बंद को सफल बनाने का आग्रह करते रहे। इस दौरान दुकानों को जबरन बंद भी कराया। जिसके चलते कई जगहों पर व्यापारियों से उनकी तीखी झड़प भी हो गई। इस दौरान प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, मंडी के निवर्तमान सभापति सुमित हृदयेश, खजान पांडे, हरीश मेहता, विजय सिजवाली, भोला दत्त भट्ट, विरेंद्र गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष गजेंद्र गौनिया, ललित जोशी, हुकुम सिंह कुंवर, गोविंद बगड़वाल, राजेंद्र दुर्गापाल, महिला प्रदेश सचिव नीलू नेगी, कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख जया कर्नाटक, शशि वर्मा, पुष्पा नेगी, राधा चौधरी, अलका आर्या, माला वर्मा, पुष्पा सनवाल, विमला सांगुड़ी, भागीरथी देवी, राजीव अग्रवाल, राजकुमार केसरवानी, सुरेंद्र बर्गली, अमरजीत सिंह चड्ढा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्र प्रसाद, संध्या डालाकोटी, मंजू सांगुड़ी, आशा नेगी, कमल मेहरा, दान सिंह भंडारी, प्रयाग दत्त भट्ट, पंकज गुप्ता, जीवन कार्की, महेश बेलवाल, घनश्याम वर्मा, कृपाल मेहरा आदि सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

डॉ- इन्दिरा ने जताया आभार
हल्द्वानी। पटेल चौक में भारत बंद को लेकर लेकर हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष डा- इंदिरा हृदयेश ने भारत बंद को सफल बनाने पर सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दामों से आमजन बुरी तरह दब गया है। उन्होंने कहा कि जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है लेेकिन भारत में पेट्रो मूल्यों में बेहताशा वृद्धि से आमजन त्रस्त हो गया है। बंद को सफल बनाने पर उन्होंने सभी व्यापार मंडलों सहित आम लोगों का आभार व्यक्त किया। नेता प्रतिपक्ष डा- इंदिरा हृदयेश ने कहा कि वे व्यापारियों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। इस अवसर पर मंत्रीप्रसाद नैथानी, सतीश नैनवाल, राहुल छिम्वाल, सुमित हृदयेश, हेमंत बगड़वाल, गोविंद बगड़वाल, सुमित्र प्रसाद सहित सैकड़ों कांग्रेसी व व्यापारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.