January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैशः आर्यन हेली एविएशन के दो मैनेजरों पर केस दर्ज, कंपनी देगी पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा

रूद्रप्रयाग। गौरीकुंड के गौरीमाई खर्क में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर के लिए आर्यन कंपनी के दो मैनेजरों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फाटा के राजस्व उप निरीक्षक ने कंपनी के खिलाफ सोनप्रयाग पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया कि लापरवाही से यह हादसा हुआ है। रविवार को सुबह हेलिकॉप्टर हादसे का कारण भले ही खराब मौसम बताया जा रहा हो, पर इसे हेली कंपनी द्वारा यूकाडा और डीजीसीए के नियमों की अनदेखी भी माना जा रहा है। इस संबंध में दी गई तहरीर में कहा गया कि सुबह 5.24 बजे आर्यन हेली कंपनी को सुबह 6 से 7 बजे वाला स्लॉट आवंटित हुआ था, पर कंपनी ने हेलिकॉप्टर को सुबह 5.11 बजे ही उड़ाना शुरू कर दिया था, जिससे केदारनाथ से वापसी में सुबह 5.24 बजे हेलिकॉप्टर हादसा हो गया। तहरीर में कहा गया कि डीजीसीए और यूकाडा ने जारी एसओपी में फ्लाइंग स्लॉट के हिसाब से उड़ान करने को कहा था। इस बारे में आर्यन एविएशन के बेस मैनेजर विकास तोमर और एकाउंटेबल मैनेजर कौशिक पाठक ने अनदेखी की, जो दायित्यों के प्रति घोर लापरवाही है। फाटा राजस्व उप निरीक्षक ने हादसे में सात लोगों की मौत के लिए कंपनी के दोनों मैनेजरों को सीधे तौर पर जिम्मेदार माना है। उनके खिलाफ कोतवाली सोनप्रयाग में भारतीय दंड संहिता की 28/2025 धारा 105, भारतीय न्याय संहिता 2023 और धारा 10 वायुयान अधिनियम 1934 बनाम विकास तोमर और कौशिक पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज होते ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए मृतकों के परिजनों को आर्यन हेली एविएशन कंपनी पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देगी। कंपनी के एकाउंटबल मैनेजर के पाठक ने कहा कि कंपनी सभी प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है। कंपनी हादसे के कारणों की जांच में विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो को पूरा सहयोग करेगी और सभी प्रभावित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देगी।
हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे यात्री व पायलट: लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान, निवासी सी-42 राणा कॉलोनी, शास्त्री नगर, जयपुर। राजकुमार सुरेश जायसवाल ;41द्ध, निवासी नंदीपेरा रोड, सैन मंदिर महाराष्ट्र। श्रद्धा सुरेश जायसवाल ;35द्ध पत्नी राजकुमार सुरेश जायसवाल। काशी ;23 महीनेद्ध पुत्री राजकुमार सुरेश जायसवाल। विक्रम सिंह रावत ;46द्ध, निवासी रांसी गांव, पो. ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग। विनोद देवी ;66द्ध और तुष्टि सिंह ;19द्ध, निवासी सिविल लाइन-दो, बिजनोराम बाग, बिजनौर, यूपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *