नहीं रहे उत्तराखंड पुलिस के आईपीएस केवल खुराना,शोक की लहर
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस महकमे में अपनी तेजतर्रार कार्यशैली से कई जनपदों में कानून व्यवस्था के प्रति हमेशा सजग रहने वाले आईपीएस केवल खुराना के निधन से राज्य में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है आईजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात केवल खुराना काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे जिन्हें दिल्ली में भर्ती कराया गया था बीती रात उनका स्वास्थ्य बिगड़ने से निधन हो गया जिससे उत्तराखंड पुलिस महकमे में शोक की लहर है। आईपीएस केवल खुराना उत्तराखंड 2004 बैच के आईपीएस केवल खुराना उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारी के तौर पर तैनात थे उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है । सीनियर पुलिस अधिकारियों ने उनके निधन पर गहरा अशोक व्यक्त किया है आपको बता दे कि आईपीएस केवल खुराना राजधानी देहरादून में एसएसपी के पद पर भी तैनात रहे थे निदेशक यातायात के तौर पर भी उन्होंने काम किया था एक तेजतर्रार अधिकारियों में केवल खुराना की गिनती की जाती थी राजधानी देहरादून में उन्होंने काफी लंबे समय तक यातायात की व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग भी की थी आपको बता दें कि काफी समय से हुए अस्वस्थ चल रहे थे जिन्हें पहले देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था बाद में परिजनों ने उन्हें दिल्ली में भर्ती कराया, दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया था जहां उनके लंबे समय इलाज चल रहा था बीती रात उन्होंने अंतिम ली । 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले थे उनके निधन से बदायूं में भी शोक की लहर है बताया जा रहा है कि उनका आज शाम 4:00 हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई पुलिस अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं उत्तराखंड के कई सीनियर अधिकारी आज उनके अंतिम यात्रा में भी शामिल हो सकते हैं ।केवल खुराना के आकस्मिक निधन पर आईपीएस अधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
आईपीएस केवल खुराना जनपद ऊधमसिंहनगर में भी एसएसपी के पद पर अपनी सेवायें दे चुके है। तब उन्होंने जनपद में पुलिस प्रशासन की दशा और दिशा बदलने के साथ ही पुलिस कर्मियों की फिटनेश और जनता से संवाद के जरिए शिकयों और विवादों का निस्तारण प्राथमिकता में रखा। आज उनके निधन की खबर से जनपद वासियों में गहरा शोक व्याप्त हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।