25 लाख की हेराईन के साथ तस्कर दबोचा
किच्छा। एसटीएपफ और पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे के खिलापफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय नशा तस्कर को 200 ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद हेराईन की कीमत 25 लाख रूपये आंकी जा रही है। नशा विरोधी अभियान के तहत सीओ एसटीएपफ आर.बी. चमोला के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में उत्तराखण्ड एसटीएपफ की टीम ने पुलभट्टðा थाने की टीम को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुलभट्ट के बरा क्षेत्र से तस्कर तसब्बर हुसैन पुत्र अकबर हुसैन निवानी ग्राम सैजना थाना किच्छा करीब 200ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसटीएपफ की इस कार्यवाही में हेड कांस्टेबल गोविंद बिष्ट की विशेष भूमिका रही। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह हेरोईन सैजना निवासी मोहम्मद हसन और वह बरेली से लाये हैं जिसे बेचने के लिए सितारगंज जा रहे थे। मोहम्मद हसन पफरार हो गया । मौ0 हुसैन और वह यहाँ आसपास के क्षेत्रों में कापफी वर्षों से स्मैक/हैरोइन की सप्लाई कर रहे हैं। वह पेशे से दर्जी है और घर पर ही सिलाई का काम करता है। पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। पूर्व में थाना किच्छा में अभियुक्त के ऊपर लड़ाई-झगड़ा मारपीट , आर्म्स एक्ट व गोकशी के मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम में एसटीएपफ के एसआई केजी मठपाल,प्रकाश भगत,हेड कांस्टेबलगोविंद बिष्ट,जगपाल सिंह,रविन्द्र बिष्ट,किशोर कुमार,संजय कुमार, कांस्टेबल गुरवंत सिंह,थाना पुलभट्टा से अपर उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र , कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार आदि शाामिल रहे।