पूर्व मुख्यमंत्री भगत दा ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भगत सिंह कोश्यारी ने प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम स्नान किया और जगत कल्याण की कामना की। इस पावन अवसर पर उनके साथ कपकोट विधायक सुरेश गड़िया ने भी आस्था की डबकी लगाई । वहीं संगम स्थान के बाद श्री कोश्यारी ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की। शनिवार को संगम स्नान के दौरान आस्था की डुबकी लगाते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए भगतदा ने कहा कि मां गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम की धरती प्रयागराज में महाकुंभ के पावन अवसर पर त्रिवेणी की पवित्र लहरों में स्नान कर आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया हूं। जीवन में शांति और समृ(ि का अनुभव हो रहा है, मानो जीवन सफल हो गया हो। संगम तट में अनमोल समय व्यतीत कर जीवन में नयापन मिला है। यह महाकुंभ अद्भुत है और इसमें स्नान करना सौभाग्य की बात। मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं कि करोड़ों देशवासियों के साथ मुझे भी यह सौभाग्य मिला। जय मां गंगे,हर हर महादेव।