बड़ी खबर: विधायक तिलकराज बेहड़ ने सड़क पर पटक पटक कर फोड़ डाले प्रीपेड मीटिर
स्मार्ट मीटर लगा रही टीम को आड़े हाथों लेते हुए वापस जाने पर मजबूर कर दिया
किच्छा(उद संवाददाता)। स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक तिलकराज बेहड़ ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को शंकर फॉर्म में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम को विधायक तिलक राज बेहड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे विधायक तिलक राज बेहड़ ने स्मार्ट मीटर लगा रही टीम को आड़े हाथों लेते हुए वापस जाने पर मजबूर कर दिया।प्रातः विधायक तिलक राज बेहड़ को ग्रामीणों ने सूचना दी कि विद्युत विभाग द्वारा उनके गांव में प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं तथा नहीं लगने पर मुकदमा दर्ज किए जाने की धमकी दे रहे हैं जिस पर विधायक तिलक राज बेहड़ शंकर फॉर्म पहुंचे और ग्रामीणों से स्थिति का जायजा लिया तो आसपास स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम स्मार्ट मीटर लेकर के मौजूद थी जिस पर बेहड़ ने मीटर लगा रहे एक व्यक्ति को पकड़ कर उससे पूछताछ शुरू कर दी। मीटर लगा रहे लोगों का कहना था कि उनको ठेकेदार द्वारा मीटर लगाए जाने को कहा जिस पर वे शंकर फॉर्म में मीटर लगाने पहुंचे । बेहड़ ने आक्रोश जाहिर करते हुए स्मार्ट मीटर सड़क पर ही फोड़ डाले। इस दौरान विरोध के बाद प्रीपेड मीटर लगाने आई टीम बैरंग वापस लौट गयी। इस दौरान विधायक बेहड़ ने स्पष्ट कहा कि आम जनता को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के नाम पर अपनी विधानसभा में किसी भी कीमत पर प्रताड़ित नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि विभाग सबसे पहले उद्योगपतियों के घरों में और उनके प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाए। उन्होंने कहा कि जहां की जनता स्मार्ट मीटर का विरोध करेगी वह उनके साथ है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जबरदस्ती स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति अपनी मर्जी से मीटर लगा रहा है तो इसका कोई विरोध नहीं कर रहे हैं यदि आम जनता प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध करेगी तो वह जनता के साथ हैं। जहां-जहां भी जनता उन्हें बुलाएगी वह वहां जाएंगे और किसी भी कीमत पर मीटर नहीं लगने देंगे।