सिडकुल रोड पर कंटेनर ने बाईक को मारी टक्कर: हादसे में मां-बेटे की मौत
सितारगंज(उद संवाददाता)। सिडकुल रोड के बमनपुरी गांव के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती की बाइक में सवार मां बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। सोमवार को हल्द्वानी कालाढूंगी रोड निवासी जानकी देवी पत्नी गोपाल अपने 18 वर्षीय बेटे अंकित पुत्र गोपाल के साथ हल्द्वानी से झनकट मायके जा रही थी। सिडकुल रोड में घना कोहरा में तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार जानकी देवी और उनके पुत्र अंकित की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। उप निरीक्षक इंदर सिंह ढेला, महिला उप निरीक्षक बबीता, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने दोनों शवों का पंचायतनामा भरा। जानकी अपने पीछे बेटी और पति गोपाल को रोता बिलखता छोड़ गई हैं। मृतक अंकित बीकॉम का छात्र था। अंकित के पिता गोपाल का रो-रो कर बुरा हाल है। गोपाल रुद्रपुर सिडकुल की फैक्ट्री में काम करते हैं। उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह दानू ने बताया कि कंटेनर से बाइक की टक्कर हुई है। मामले में तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।