नजूल भूमि के नाम पर जनता को ठग रही भाजपा सरकार,बिना रिश्वत के नही होता कोई काम
पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा: सीलिंग की जमीनों को बिल्डर के हाथ सौपने का काम कर रही सरकार
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है और बिना रिश्वत दिये किसी का काम नही होता। श्री बेहड़ ने कहा कि भाजपा सरकार नजूल भूमि के नाम पर जनता को ठग रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समय पर जो नजूल नीति बनाई गई थी,यदि सरकार द्वारा बिना कोई बदलाव किये उसे लागू किया जाता तो आज सबको मालिकाना हक मिल जाता। तत्कालीन नजूल नीति से छोटे-छोटे दुकानदार सहित सभी को मालिकाना हक दिये जाने के लिये प्रावधान था। वर्तमान भाजपा सरकार नजूल नीति के नाम पर सिर्फ बेवकूफ बनाने का काम कर रही हैं। नजूल के नाम जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। यही नही सरकार नजूल में बसे लोगों को चुनाव लड़ने तक का मौका दे रही है। श्री बेहड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा रूद्रपुर नगर निगम के मेयर पद मोहन खेड़ा को अपना प्रत्याशी बनाया है। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी को मजबूती से चुनाव लड़ाने के लिये जुट जाये। उन्होंने कहा कि सरकार प्रीपेड मीटर लगाकर जनता को लूटने का काम कर रही है, प्रीपेड मीटर के नाम पर बिजली विभाग में करोड़ों के खेल हुए हैं प्रीपेड मीटर का काम अडानी को देकर भारतीय जनता पार्टी ने सिद्ध कर दिया कि सरकार गरीबों का हक छीन कर पूंजीपतियों को दे रही है। किसी भी हालात पर प्रीपेड मीटर लगने नहीं दिए जाएंगे तथा गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। इसी सरकार ने नजूल की भूमि पर बसे लोगों के विद्युत कनेक्शन पर रोक लगाकर जनता के साथ धोखा किया है,फाजलपुर सहित कई स्थानों पर बसे लोगों को सरकार मालिकाना हक न देकर सीलिंग की जमीनों को बिल्डर के हाथ सौपने का काम कर रही है। श्री बेहड़ ने कहा कि आज जनता में भाजपा के खिलाफ आक्रोष पनप रहा है। इसलिये सभी कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाते हुये एकजुट होकर चुनाव मैदान में जुट जाये और कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाये। उन्होंने कहा कि वह स्वयं 10 जनवरी के बाद चुनाव प्रचार में उतरेंगे और रुद्रपुर,गदरपुर,लालपुर सहित अन्य क्षेत्रों में जहां भी पार्टी जिम्मेदारी सौपेंगी वहां पर वह कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए काम करेंगे।