पति की शह पर साथियों ने किया महिला से गैंगरेप,सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। घर में आए तीन लोगों ने पति की शह पर उसकी पत्नी को जबरन शराब पिलाकर उससे न सिर्फ सामूहिक दुष्कर्म किया बल्कि साथ आई एक महिला ने घटना की वीडियो भी बना ली। जिसके बाद पति वीडियो का भय दिखाकर पत्नी को अपने अन्य साथियों से भी यौन सम्बन्ध बनाने को मजबूर करने लगा। मामले की शिकायत करने पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। जिसके आदेश पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दर्ज रपट में पीड़िता ने मिथुन कुपाल सिंह पुत्र स्व. कुंवर पाल सिंह निवासी डायनामिक गाईन सिटी शिमला पिस्तौर, सुरेन्द्र गंगवार निवासी कौशल्या इन्कलेव फेज-2, राज चौधरी निवासी कौशल्या इन्कलेव फेज-2, यासमीन सिददीकी निवासी एलायन्स साथ ऐवेन्यू, भूदेई पत्नी स्व. कुंवरपाल सिंह, सरिता व लता निवासीगण डायनामिक गाईन सिटी शिमला पिस्तौर के विरुद्ध कहा है कि 29-11-2012 को मिथुन कुमार ने उससे प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद एक पुत्र शौर्य का जन्म हुआ। मिथुन कुमार सिडकुल पन्तनगर में एचआर पद पर कार्यरत है। मिथुन अपनी बुरी संगत के कारण नशे का आदी हो चुका है और धनवान लोगों के साथ मित्रता करने का बहुत शौकीन है। 2021 में अपना घर बनाने के बाद से मिथुन अपने कारोबारी साथियों को घर पर बुलाकर शराब की दावत करने लगा। उससे चिप्स आदि मंगवाकर व गिलासों में शराब डलवाता था। कुछ समय के बाद ही उससे भी अपने मित्रों के साथ साथ शराब पीने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर मारने पीटने पर अमादा हो जाता था। पीड़िता का आरोप है कि मार्च 2022 में नये मकान की बधाई देने व दावत लेने मिथुन के मित्र सुरेन्द्र गंगवार, राज चौधरी व महिला मित्र यास्मीन सिददीकी उसके घर पर आये। जिन्होंने धोखे से उसे कोल्ड ड्रिंक में मिला कर शराब पिलाई। नशा होने पर पति ने अपनी मित्रों के सामने ही पहने कपडे उतार कर शराब गाने पर डांस करवाया डांस करते समय सुरेन्द्र व राज ने जबरन उसे और शराब पिला दी। पति ने उन्हें कुछ भी करने की खुली छूट दे दी। इस पर सुरेन्द्र गंगवार व राज चौधरी और फिर पति मिथुन ने पूरी रात लगातार जबरन प्राकृतिक व अप्राकृतिक योन का बनाये। जबकि यास्मीन सिददीकी उसके बलात्कार होने का अपने फोन से वीडियों रिकार्डिंग बनाती रही। इसकी शिकायत उसने अपनी सास भूदेई, ननद सरिता व लता से की तो तीनों ने उसे चुप रहने की हिदायत देते हुए धमकाया कि मिथुन तेरी विडियों रिकार्डिंग सोशल मीडियों में डाल कर तुझे समाज में बदनाम कर देगा। तू ज्यादा तमाशा करेगी तो तुझे मार कर कहीं जमीन में गाड देगें और तेरे मायके वालो व पुलिस को बता देगें कि तू किसी लड़के के साथ भाग गई। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद पति मिथुन विडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया में फैला कर बदनाम करने का भय दिखा कर व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्ध करने को उसकी मर्जी के बिना अन्य लोगों से भी यौन संबंध बनाने को मजबूर किया। वह यौन संबंध बनाते समय चुपचाप विडियों भी बनाता था। वीडियों रिकार्डिंग व ब्लैकमेल होकर लगातार नरकीय जीवन भोगते हुए उसे लगभग 2 साल हो चुके है। पुत्र शौर्य सिहं का भविष्य भी खराब न हो सब सहती रही ऐसा घृणित जीवन अब नही जी सकती। इसकी शिकायत थाना रुद्रपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है