नेपाली करेंसी और स्मैक के साथ चार तस्कर दबोचे
नानकमत्ता(उद संवाददाता)।थाना पुलिस ने नशा के विरुद्ध अभियान चलाते हुए चार नेपाली नशा तस्करों को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दो स्कूटी और नगदी भी बरामद की गयी हैं। एसएसपी के दिशा निर्देश पर थाना पुलिस लगातार स्मैक नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी उमेश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल ग्रस्त व पेट्रोलिंग के दौरान कस्बा क्षेत्र में बाजार में गस्त करने के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि बिजली घर के पास एक घर में स्मैक बेची जा रही है, स्मैक तस्कर नेपाली मूल के है, जिनके पास नेपाली नंबर की स्कूटी भी है। घर में छापेमारी की कार्रवाई की गई तो नेपाली मूल के युवकों के पास 20 ग्राम अवैध स्मैक पाई गई। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि इस्मैक खरीदने के लिए इस घर पर आए थे, यहां से पहले भी इस्मैकं खरीद कर नेपाल ले जा चुके हैं और स्मैक पीने के आदि भी हैं। पुलिस टीम द्वारा जब घर की तलाशी ली गई तो स्मैक बेचने वाले तस्कर पुलिस को देख पहले ही फरार हो गए। थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि नेपाली मूल के प्रकाश चंद्रपुत्र अर्जुन चंद्र निवासी 10 नयागांव जिला प्रहरी कंचनपुर नेपाल, राकेश बिष्ट पुत्र गणेश बहादुर बिष्ट निवासी गांव वेदकोट नगर पालिका अंचल कंचनपुर नेपाल, विशाल बोहरा पुत्र गगन सिंह बोहरा पता गोबरिया थाना जेपारका का जिला कंचनपुर महेंद्र नगर नेपाल, सौरभ नेगी पुत्र रन बहादुर निवासी गोबरिया 18 कंचनपुर महेंद्र नगर नेपाल के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की जा रही है, जिनके पास से 20 ग्राम स्मैक दो स्कूटी, मोटरसाइकिल, नेपाली करेंसी 14500 रुपए बरामद हुए, पुलिस टीम में एस आई शंकर सिंह बिष्ट, ए एस आई कृपाल सिंह, कांस्टेबल नवीन जोशी शुभम सैनी आदि शामिल थे।