11 नगर निगम से 103 मेयर प्रत्याशियों ने किया नामांकन: देहरादून महापौर पद के लिए भाजपा से सौरभ थपलियाल और कांग्रेस से वीरेंद्र पोखरियाल ने किया नामांकन
देहरादून(उद संवाददता)। सोमवार को निकाय चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन प्रदेशभर के अलग अलग नगर निगमों, पालिताओं के कैंडिडे्टस ने नॉमिनेशन किया ।राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार दिनांक 30 दिसंबर अर्थात नामांकन के अंतिम दिन तक नगर प्रमुख नगर निगम हेतु 103 नामांकन, सभासद नगर निगम हेतु 2325 नामांकन पत्र, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हेतु 284 नामांकन, सदस्य नगर पालिका परिषद हेतु 1922 नामांकन पत्र, अध्यक्ष नगर पंचायत हेतु 295 नामांकन और सदस्य नगर पंचायत हेतु 1567 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार नगर प्रमुख/अध्यक्ष हेतु 682 नामांकन, सभासद/सदस्य हेतु 5814 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 2025 के लिए भाजपा-कांग्रेस ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के सभी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिये वहीं एक जनवरी को नामांकन पत्र वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी। चुनाव नामांकन के आखिरी दिन कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया। वहीं देहरादून नगर निगम सीट पर भाजपा ने मेयर प्रत्याशी के तौर पर सौरभ थपलियाल और कांग्रेस ने मेयर प्रत्याशी के तौर पर वीरेंद्र पोखरियाल को टिकट दिया है। नगर निगम चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अवधि समाप्त हो चुकी है। चार दिन चली नामांकन जमा कराने की प्रक्रिया ने देहरादून नगर निगम में अंतिम दिन जोर पकड़ा और ज्यादातर नामांकन सोमवार को ही दाखिल हुए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल समेत सभी निकायों मे भाजपा के प्रत्याशियो को जीत के लिए शुभकामनायें दी है। देहरादून नगर निगम के महापौर पद के लिए भाजपा-कांग्रेस समेत 11 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है। जिसमें छह निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं पार्षद पद पर भी 431 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। अंतिम दिन समर्थकों की भारी भीड़ के साथ प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चे जमा कराए। वहीं कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल भी पार्टी पदाधिकारियों के साथ नामांकन दाखिल कराने पहुंचे। इस दौरान नगर निगम परिसर में भारी भीड़ रही और चारों ओर प्रत्याशी और उनके समर्थक ही नजर आए। शाम करीब पांच बजे तक ज्यादातर प्रत्याशियों के नामांकन हो चुके थे। हालांकि कुछ प्रत्याशी अंतिम समय में गेट बंद होते-होते पहुंचे और नामांकन दाखिल कराया। महापौर पद पर सौरभ थपलियाल भाजपा,विरेंद्र पोखरियाल कांग्रेस, विरेंद्र सिंह बिष्ट उक्रांद, राजकिशोर सिंह रावत उक्रांद ;डीद्ध रविंद्र सिंह आनंद आम आदमी पार्टी,विजय प्रसाद भटराई, निर्दलीय आरुषि सुंदरियाल निर्दलीय , राजेंद्र प्रसाद गैरोला निर्दलीय सरदार खान पप्पू निर्दलीय, सुलोचना ईष्टवाल निर्दलीय, प्रकाश सुमन ध्यानी निर्दलीय नामाकन दाखिल किए है। वहीं भाजपा के डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने भारी समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला भी मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सागर मनवाल ने भी भारी समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। उनका कहना है कि पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है, उसपर खरा उतरकर पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जीत हासिल करेंगे। देहरादून नगर निगम के मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने नामांकन के आखिरी दिन भाजपा महानगर कार्यालय से रैली निकालते हुए नगर निगम में पहुंचकर अपना नामांकन करवाया। इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महानगर कार्यालय में पहुंचकर मेयर प्रत्याशी को शुभकामनाएं दी। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार युवा चेहरे पर विश्वास जताते हुए छात्र राजनीति से निकले सौरभ थपलियाल पर विश्वास जताया है। भाजपा में छात्र राजनीति से आए सौरभ थपलियाल पिछले लंबे समय से सक्रिय हैं और पार्टी में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। डीएवी महाविद्यालय में अध्यक्ष रह चुके सौरभ थपलियाल की युवाओं में जबरदस्त पैठ है। सौरभ थपलियाल इससे पहले डोईवाला सीट पर विधायक प्रत्याशी के रूप में टिकट मांग चुके हैं। हालांकि तब उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। लेकिन सौम्य स्वभाव के सौरभ थपलियाल को इस बार भारतीय जनता पार्टी ने देहरादून मेयर पद का टिकट देते हुए उन पर विश्वास जताया है। वहीं सौरभ थपलियाल ने देहरादून शहर में होने वाले कार्यों को लेकर अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया। साफ-सफाई से लेकर खराब ट्रैफिक व्यवस्था और युवाओं में बढ़ते नशे पर उन्होंने अपनी चिंता जाहिर की। कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने भी दोपहर बाद दून नगर निगम में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत पार्टी के कार्यकर्ता नामांकन में शक्ति प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे। वीरेंद्र पोखरियाल ने देहरादून शहर की बिगड़ती स्थिति और स्मार्ट सिटी के नाम पर पैसों की बंदरबांट का मामला जनता के सामने उठाने की बात कही। बता दें कि कांग्रेस की तरफ से वीरेंद्र पोखरियाल पर पार्टी ने विश्वास जताया है। वीरेंद्र पोखरियाल भी भाजपा के प्रत्याशी सौरव थपलियाल की तरह ही छात्र राजनीति से निकले हैं। डीएवी महाविद्यालय में लगातार 3 साल तक वीरेंद्र पोखरियाल अध्यक्ष के पद पर रहे। इसके अलावा राज्य निर्माण आंदोलनकारी के रूप में भी उन्होंने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई थी।