नगर आयुक्त ने हल्द्वानी में बंद कराए अवैध तबेलेः भैंसे को रोड पर बांधकर पाला जा रहा है

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। नगर निगम द्वारा लाइन नंबर एक में स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष अभियान चलाया गया। जिस दौरान नालियों में गंदगी डालने पर तीन लोगों के 25- 25 हजार रुपए के चालान किए गए। मुख्य नगर आयुक्त रिचा सिंह के नेतृत्व में शहर में सफाई व्यवस्था को देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में लाइन नंबर एक स्थित नालियों में गंदगी को देखते हुए स्थानीय लोगों के 25000 .रुपए के तीन चालान किए गए। वहां देखने को मिला लाइन नंबर एक में कई लोगों द्वारा भैंसे को रोड पर बांधकर काफी समय से पाला जा रहा है और नालियों में गोबर भरा रहने से भी गंदगी देखने को मिली। मुख्य नगर आयुक्त ने सभी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि भविष्य में पालतू जानवरों को घर में या उपयुक्त स्थान पर ही बांधे और सफाई का विशेष ध्यान रखें। हल्द्वानी में हाल की मूसलाधार बारिश के कारण उत्पन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए नगर निगम सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उजाला नगर और मछली बाजार जैसे स्थानों पर विशेष ध्यान दिया गया, जहां जलभराव और गंदगी की समस्याएं अधिक थीं। मछली बाजार के पास सड़क पर तबेले के संचालन के कारण नालियों में गंदगी बहाई जा रही थी, जिससे नालियां जाम हो गईं। मुख्य नगर आयुक्त ने इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया और उनसे शपथ पत्र लिया कि वे दोबारा सड़क पर तबेले का संचालन नहीं करेंगे।ऋचा सिंह ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के अपने मिशन को दोहराते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें, ताकि हल्द्वानी को फ्क्लीन एंड ग्रीनय् शहर बनाया जा सके। यह पहल नागरिक जागरूकता और सामुदायिक सहयोग का अच्छा उदाहरण है। नगर निगम टीम में सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्टð सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.