भाजपा ने 6 नगर निगम की सीटों से उतारे मेयर प्रत्याशी: रूद्रपुर से विकास शर्मा,पिथौरागढ़ से कल्पना, अल्मोड़ा से अजय वर्मा,हरिद्वार से किरन जैसल,कोटद्वार से शैलेन्द्र,श्रीनगर से आशा को मिला टिकट
हल्द्वानी नगर निगम के साथ ही काशीपुर और रूड़की सीट पर चल रही माथामच्ची
देहरादून (उद संवाददाता)। भाजपा प्रदेश चुनाव समिति ने नगर निकाय चुनाव के लिए 6 नगर निगम में पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते हुए सूची जारी कर दी है। जबकि अभी 5 सीटों पर भाजपा हाईकमान का मंथन जारी है। लंबे इंतजार के बाद रविवार को भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की स्वीकृति के बाद भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी द्वारा जारी सूची में हरिद्वार से श्रीमती किरन जैसल, श्रीनगर से श्रीमती आशा उपाध्याय, कोटद्वार से शैलेन्द्र रावत, पिथौरागढ़ से श्रीमती कल्पना देवलाल, अल्मोड़ा से अजय वर्मा तथा रूद्रपुर से विकास शर्मा के नाम शामिल हैं। जबकि शेष 5 नगर निगम में मेयर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा को लेकर अभी तक माथापच्ची चल रही है। माना जा रहा है कि पार्टी में दावेदारों की बगावत के भय से भाजपा अब पैनल में भेजे गए तीन नामों पर माथापच्ची करने में जुटी हुई है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि हल्द्वानी भाजपा मेयर प्रत्याशी के रूप में किसी नए चेहरे के नाम पर भी विचार कर रही है। अब पार्टी में मेयर प्रत्याशी के दावेदारों के पैनल में निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला के अलावा दो अन्य नाम भी शामिल थे। इनमें एक नाम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े नेता और दूसरा नाम एक जनप्रतिनिधि के पति का था। इन तीन नामों में किसी एक नाम को फाइनल करना भाजपा हाईकमान के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। सूत्र बताते हैं कि निवर्तमान मेयर के नाम पर दो अलग-अलग राय बन रही हैं। पार्टी में इस बात पर मंथन चल रहा है कि अगर प्रत्याशी को रिपीट किया जाए तो एंटी इनकंबेंसी फैक्टर नुकसान पहुंचा सकता है। यह भी चर्चा है कि अगर पार्टी हल्द्वानी में नया चेहरा उतारती तो वह जिताऊ साबित होगा या नहीं। यही कारण है कि टिकट फाइनल होने में में समय लग रहा है।संघ से जुड़े कार्यकर्ता पर भी इसलिए सहमति नहीं बनी है क्योंकि वह स्थानीय स्तर पर अभी हाल ही में लांच हुए हैं, जबकि तीसरा नाम एक ऐसे व्यक्ति का है जिनकी पत्नी पूर्व में जिले में एक जिम्मेदार पद पर आसीन हैं। ऐसे में पार्टी में मेयर पद के एक दावेदार के रूप में सहमति नहीं बन पा रही है। हल्द्वानी के साथ ही रूड़की और काशीपुर सीट पर भी कुछ ऐसे ही कारण की पार्टी पुनः मंथन करने के लिये मजबूर है। सूत्रों का कहना है कि देर रात शेष सीटों पर भी भाजपा अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी।