सड़क हादसे में बस चालक की मौत: बिलासपुर में हल्द्वानी डिपो की बस के उड़े परखच्चे, दर्जनभर यात्री घायल

0

रुद्रपुर (उद संवाददाता)। दिल्ली से हल्द्वानी जा रही हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस सुबह करीब 5 बजे सामने से आती ट्रैक्टर ट्रॉली से जा भिड़ी। इस दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गई जबकि परिचालक सहित लगभग एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बिलासपुर चिकित्सालय ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर आ गई और उसने चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर घायल यात्रियों की मदद की। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।बताया जा रहा है कि हादसे का कारण चालक का नींद में होना था। जिसके कारण उसने बस पर नियंत्रण खो दिया। मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस संख्या यूके 04 पीए 2187 का चालक ग्राम करीमगंज बहेड़ी, बरेली निवासी रमनदीप सिंह आनन्द विहार दिल्ली से परिचालक ग्राम दमुआढुंगा हल्द्वानी निवासी चन्दन सिंह डंगवाल के साथ यात्रियों को लेकर रवाना हुआ था। मार्ग में रामपुर के बाद बस में करीब 14 यात्री सफर कर रहे थे। बस जब प्रातः लगभग पांच बजे बिलासपुर पहुंची तो चालक रमनदीप सिंह को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रही चावल से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस भीषण हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए और चालक व परिचालक सहित करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।जिनमें चालक रमनदीप सिंह ने मौके पर ही दम तोड दिया। घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसने सभी यात्रियों को चिकित्सालय भिजवाया। जहां घायल हुए चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक चालक रमनदीप सिंह गांव करीमगंज थाना बहेड़ी जनपद बरेली का रहने वाला था। जबकि परिचालक चंदन सिंह डंगवाल ग्राम दमुआढुंगा हल्द्वानी का रहने वाला है। मृतक व घायलों के स्वजनों को सूचना दे दी गई है। घटना की जानकारी मिलने पर उत्तराखंड परिवहन निगम के कई अधिकारी व मृतक चालक रमनदीप सिंह तथा घायल यात्रियों के परिजन भी आ गए। चालक रमनदीप सिंह की मृत्यु से विभाग में शोक की लहर व्याप्त हो गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.