चकराता मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार खाई में गिरने से एक की मौत,चार युवक और युवतियां घायल
देहरादून (उद संवाददाता)। देहरादून से चकराता की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार त्यूणी- चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास पैरापिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गई। कार में तीन युवक और तीन युवतियां सवार थे। जिनमें से एक युवक की मौत हो गयी जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। हादसे का कारण तेज रफ्तार को माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के त्यूणी- चकराता- मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को हादसे की जानकारी दी। पुलिस पहुंच पाती तब तक ग्रामीणों ने स्वयं ही रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले ग्रामीण घायलों को सड़क तक ले आए थे। जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने 24 वर्षीय करन रावत निवासी चम्बा को मृत घोषित कर दिया। अन्य चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया। घायलों की पहचान 28 वर्षीरू आकाश निवासी चंबा, 27 वर्षीय ऋषभ निवासी दिल्ली, 25 वर्षी वैशाली निवासी देहरादून और 21 वर्षीय सपना निवासी देहरादून के रूप में हुई है ।बताया जा रहा है कि बर्फ के ऊपर पाला जमने से कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई थी। कार की रफ्तार भी अधिक बताई जा रही है। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।थाना प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है। बताया कि सभी लोग बर्फ देखने के लिए देहरादून से लोखंडी जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।